आधी रात दुकान खोल कर विक्रेता कर रहा था शासकीय खाद्यान्न की अफरा-तफरी

आधी रात दुकान खोल कर विक्रेता कर रहा था शासकीय खाद्यान्न की अफरा-तफरी
अनुपपुर। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में रात के अंधेरे में सेल्समेन द्वारा चावल की बोरियों को निकालने का वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हो गया है। मामला शासकीय उचित मूल्य की दुकान निगवानी का है जहां सेल्समेन सुरेन्द्र शर्मा द्वारा 17 सितम्बर की रात लगभग 10 बजे शासकीय दुकान को खोलकर किसी व्यक्ति को लगभग 70 किलो चावल दिया जा रहा था, जहां दात के समय शासकीय दुकान खुली देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और दुकान के अंदर जाकर सेल्समेन द्वाटरा की जा रही शासकीय खाद्यान्न की अफरा तफटी वा कालाबाजाटी कटने का वीडियों सोशल मीडिया में अपलोड़ कर दिया गया। विक्रेता को शासकीय खाद्यान्न के अफरा तफरी वा कालाबाजारी करते पाये जाने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई तथा रात के समय दुकान खोलना गंभीर अनियमितता की गई है। जिस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे मामले में उक्त उचित मूल्य की दुकान के स्टॉक की जांच किया जाना भी आवश्यक है। पूरे मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि मामले की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा जांच के निर्देश दिये गये है। जांच के बाद दोषी पाये जाने पर विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।