शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में हुआ एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन* @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

*शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में हुआ एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन*
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / शासकीय तुलसी महाविद्यालय में शनिवार दिनांक 18 मार्च 2023 को सतत विकास (काल फॉर ऑल) विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से विषय विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिए।
वेबिनार के संरक्षक स्वागत उद्बोधन के साथ में वेबिनार का शुभारंभ किया गया। वेबिनार के संयोजक डॉ प्रीति सागर मलैया सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र एवं श्रीमती संगीता वासवानी सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र एवं सहसंयोजक श्री अजय राज सिह राठौर रहे।
कार्यक्रम के प्रथम वक्ता के रूप में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के प्राध्यापक डॉ रमेश अहिरवार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सतत विकास के 17 लक्ष्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के द्वितीय वक्ता जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ के प्राध्यापक डॉ संजय सिंह ने बताया कि समाज में सतत विकास की क्या भूमिका होती है।
कार्यक्रम के तृतीय एवं अंतिम वक्ता के रूप में शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर के प्राणी शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर शेरेंद्र कुमार साहू ने उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका सतत विकास में कैसे होती है।
कार्यक्रम में डॉक्टर प्रीति सागर मलैया विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया डॉक्टर शैली अग्रवाल ने कार्यक्रम की संक्षिप्त समीक्षा प्रस्तुत की एवं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव रसायन शास्त्र विभाग ने किया ।
उपरोक्त एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के सफल आयोजन हेतु श्री सूरज परवानी एवं श्री संजीव कुमार द्विवेदी ने तकनीकी सहायक के रूप में कार्य किया।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के समस्त छात्र छात्राओं सहित समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति रही।