तुलसी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर मताधिकार के प्रयोग की मतदाताओं से की अपील

तुलसी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर मताधिकार के प्रयोग की मतदाताओं से की अपील
अनूपपुर I शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता रैली निकालकर मतदान में सभी मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी की अपील की गई। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से जिला मुख्यालय अनूपपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मिले मताधिकार के अमूल्य अधिकार का प्रयोग मतदान दिवस के दिन वोट देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता निभाने का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ ही महाविद्यालयीन स्टॉफ की भूमिका उल्लेखनीय रही।