*शासकीय तुलसी महाविद्यालय में हुआ 15 दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आरंभ*

@रिपोर्ट - मो अनीस तिगाला 

अनूपपुर / शासकीय तुलसी महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ एवम आई क्यू ए सी के अंतर्गत 15 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण का शुभारंभगत  दिवस प्राचार्य  डा. जे के संत  द्वारा किया गया जो की 15 दिन तक चलेगा  । इसमे महाविद्यालय छात्र छात्राएं सेल्फ डिफेंस  का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।
 शासन की मंशा अनुरूप  महाविद्यालय द्वारा  महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्य करते  हुए, महाविद्यालय छात्रों के लिए सेल्फ डिफेंस जैसे  कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं  वही  विशेषज्ञों की माने तो , किसी भी अप्रिय घटना से बचने का सबसे अच्छा तरीका है हमेशा मजबूत दिखना। आप अंदर से कितनी भी डरी हों, लेकिन उसे चेहरे से जाहिर ना होने दें। क्योंकि अपराधी किस्म के यो लोग केवल डरपोक और कमजोरों को अपना टार्गेट बनाते हैं। इसलिए हमेशा मजबूत दिखें और हर तरह की अनहोनी घटना के लिए खुद को तैयार रखें। इसके अलावा अपने स्पीड डायल में पुलिस का नम्बर हमेशा रखें और किसी भी तरह की अप्रिय घटना का अनुभव होने पर तुरंत उस नम्बर पर डायल करें। पुलिस सपोर्टिव होती हैं तो आप तुरंत उससे बात कर सकती हैं। इससे शायद अप्रिय घटना होने से रुक ही जाए।
तो इन पांच तरीकों को अपने जीवन में आज ही शामिल करें और आगे का जीवन बिना डर के गुजारें। वैसे भी अनहोनी तो लड़का-लड़की किसी के साथ भी हो सकती हैं। वर्तमान में तो कोई भी सुरक्षित नहीं है। इसलिए अपनी सुरक्षा को लड़की होने के बहाने की भेंट ना चढ़ाएं। बल्कि हर वह चीज करें जो आप कर सकती हैं और जो आपको करना चाहिए। इससे आप एक सजग नगारिक का भी उदाहरण समाज के सामने रखेंगी और अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करेंगी।