*शासकीय तुलसी महाविद्यालय के दो कर्मचारियों का खेल प्रतियोगिता मे संभाग स्तर में हुए चयन* @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

*शासकीय तुलसी महाविद्यालय के दो कर्मचारियों का खेल प्रतियोगिता मे संभाग स्तर में हुए चयन*
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / महाविद्यालय जिला स्तरीय शिक्षक / कर्मचारी पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय बुढार में आयोजन किया जिसमें पहला मैच शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर और शासकीय तुलसी महाविद्यालय के बीच हुआ जिसमें से तुलसी महाविद्यालय के शेर सिंह प्रथम स्थान लेकर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया ।
दूसरा मैच शासकीय महाविद्यालय बुढार एवं शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के बीच में खेला गया जिसमें सुरेंद्र प्रजापति प्रथम स्थान से विजई होकर शासकीय तुलसी महाविद्यालय का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ियों का जिला स्तरीय में चयन होने के बाद अब दोनों खिलाड़ी संभाग स्तर रीवा में खेलेंगे। शासकीय तुलसी महाविद्यालय से सुरेंद्र प्रजापति एवं शेर सिंह का जिले में चयन के बाद संभाग रीवा के लिए चयन हुआ है इसे प्राचार्य डॉ जे के संत जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेरित की है साथ ही महाविद्यालय परिवार ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।