मतगणना स्थल में चिकित्सा दल की लगाई गई ड्यिूटी 

अनूपपुर / विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में होगी। मतगणना स्थल परिसर में चिकित्सा दल की ड्यिूटी लगाई गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया ने बताया है कि चिकित्सा दल की ड्यिूटी के साथ ही स्थल पर एम्बुलेंस की तैनाती भी की गई है। उन्होंने चिकित्सा दल के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह के निर्देशन में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।