शासकीय महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा में पेपर लीक करने का आरोप पुलिस से हुई शिकायत

शासकीय महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा में पेपर लीक करने का आरोप पुलिस से हुई शिकायत
कोतमा। शासकीय महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) में भृत्य के पद पर पदस्थ कर्मचारी टिमेन पनिका पिता स्व. केशव पनिका द्वारा महाविद्यालय के कई अनियमित कार्यों में संलिप्त रहता है व उसका सहयोग वहाँ के और कई कर्मचारी करते है एवं महाविद्यालय में कई गैर कानूनी कार्यों व गतिविधियों में सम्मिलित रहता है। इस प्रकार बी. कॉम तृतीय वर्ष नियमित (रेगुलर) वर्ष 2022-2023 दिनांक 11.04.2023 से 22.05.2023 में आयोजित होने वाली नियमित परीक्षा का पेपर अपने मोबाइल नं. 7440867278 एवं 7879044345 से मोबाइल नं. 7879405110 में एवं 9301842527 उक्त दोनो नम्बरों में अपने व्हाटसप नम्बर के माध्यम से पेपर की प्रति, परीक्षा आयोजन के पूर्व भेज कर पेपर लीक की गई है। जो की अति संवेदनशील प्रक्रिया है इस प्रकार कई होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। जो कि दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है इस प्रकार उक्त व्यक्ति महाविद्यालय में रहकर पैसा लेन-देन कर कई उल्टे-सीधे कार्य करता है एवं अपने आदिवासी होने का भी गलत फायदा उठाता है जिसकी जांच किया जाकर समय पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और कोई कड़ी कानूनी कार्यवाही नही किया जाता है तो उक्त महाविद्यालय में किसी भी दिन कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है, जिसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रबंधन व प्रशासन होगा इस प्रकार मुख्य रूप से बी. क०म तृतीय वर्ष नियमित वर्ष 2022 2023 की दिनांक 11.04.2023 से 22.05.2023 में पेपर लीक की जांच कर दिनेश पनिका एवं उसके सहयोगी कर्मचारियों व उनसे जुड़े समस्त लोगो के विरूद्ध त्वरित कानूनी कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। अस्तु निवेदन है कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के अधिनस्त आने वाले शासकीय महाराज मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) के बी. कम तृतीय वर्ष नियमित (रेगुलर) वर्ष 2022-2023 नियमित पेपर लीक के संबंध में महाविद्यालय कोतमा में पदस्य कर्मबा दिनेश पनिका एवं परीक्षा प्रभारी व उसके सहयोगी कर्मचारियों के विरुद्ध जां कराकर त्वरित कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की दया हो।