शासकीय महाविद्यालय करंजिया में  जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित की गई कबड्डी टीम


करंजिया /  शासकीय महाविद्यालय करंजिया में 4 अक्टूबर को  महाविद्यालय   स्तर पर महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों के मध्य महाविद्यालय के खेल मैदान में, महाविद्यालय के प्राचार्य  प्रमोद कुमार वास्पे के मार्गदर्शन में किया गया,  प्रतियोगिता का शुभारंभ  महाविद्यालय के प्राध्यापक  विक्रम सिंह टेकाम, व मो अनीस ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया, इस दौरान विक्रम टेकाम ने  खिलाड़ियों को उद्बोधन देते हुए खिलाड़ी खेल भावना से खेले व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर  आगामी प्रतियोगिता में  अपना नाम दर्ज कराने  की बाते कही |

प्रतियोगिता का प्रथम मैच  जिसमें प्रथम मैच पुरुष वर्ग में बी.ए प्रथम वर्ष व बी  ए फाइनल के , के मध्य खेला गया,  बी ए फाइनल  के कैप्टन,छोटू धुर्वे ,ने  टॉस जीतकर साइट का निर्णय लिया,   जहाँ बीए फर्स्ट ईयर कैप्टन शरद परस्ते के द्वारा अच्छे  रणनीति  से मैच को 21-16 ,से विजय रही | वहीं महिला वर्ग में   में बी ए  फर्स्ट  ईयर व बी ए  फाइनल ,का मैच रहा जिसमें बीए फाइनल की कैप्टन वर्षा यादव द्वारा , टॉस जीतकर  साइट चॉइस किया गया फर्स्ट ईयर की कप्तान विनीता यादव की अच्छी रणनीति और खेल कौशल के द्वारा  मैच 29 -23 से विजय रही प्रतियोगिता का सफल संचालन   महाविद्यालय के क्रीड़ा  अधिकारी श्री निलेश दुफारे ने  किया, व मैच रेफरी की भूमिका रूपेश सिह ने  निभाई  | प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कराया जाएगा  |