शासकीय महाविद्यालय करंजिया द्वारा मतदान जागरूकता को लेकर चौपाल का आयोजन 


करंजिया / कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडोरी के मार्गदर्शन में  जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शासकीय महाविद्यालय करंजिया द्वारा भी  कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में  द्मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्‍य से विविध गतिविधियों के माध्यम से तथा मतदाता शपथ द्वारा विधानसभा निर्वाचन की आगामी मतदान तिथि 17 नवम्बर 2023 को मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महाविद्यालय का स्टाफ  व विद्यार्थी करंजिया क्षेत्र के  विभिन्न ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर मतदान जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, 


*मतदान करने को रहें तैयार, यह हम सबका अधिकार* 

 शासकीय महाविद्यालय करंजिया के विद्यार्थी  शत-प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तथा मतदान का महत्व बताने के उद्देश्‍य से स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न ग्रामीण अंचल में चौपाल के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को आगामी 17 नवम्बर को होने जा रहे विधानसभा निर्वाचन में आवश्‍यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करने, मतदान करने को रहें तैयार, यह हम सबका अधिकार, वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करे मतदान, सषक्त लोकतंत्र में भागीदारी, हर नागरिक की जिम्मेदारी, जब भी वोट डालने जांए, पहचान पत्र साथ ले आएं, अपना अमूल्य वोट देकर लोकतंत्र को दें मजबूती आदि स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरक संदेश दिया जा रहा है।