शासकीय महाविद्यालय करंजिया मे अक्षय ऊर्जा दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

 

करंजिया / आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग सतपुड़ा भवन भोपाल मध्य प्रदेश शासन के निर्देशन अनुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर  मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय करंजिया डिंडोरी में 20 अगस्त 2024 को अक्षय ऊर्जा दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर प्रमोद कुमार वासपे द्वारा की गई जिसमें  सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के भौतिक विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर एस के तिवारी द्वारा अक्षय ऊर्जा के निर्माण ऊर्जा की बचत सुरक्षा ऊर्जा का एकत्रीकरण के साथ-साथ मुख्य रूप से सौर ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग एवं दोहन पर विस्तार से व्याख्यान दिया कार्यक्रम में आगे कंप्यूटर साइंस विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर शमशेर बहादुर पटेल द्वारा अक्षय ऊर्जा की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया इस कार्यक्रम में अजय कुमार सिंह ने कंप्यूटर साइंस में अक्षय ऊर्जा उपयोगिता के साथ ऊर्जा के क्षय को रोकने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ के के द्विवेदी द्वारा अक्षय ऊर्जा के सार्वजनिक जीवन में उपयोगिता के महत्व को समझाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर दुर्गा सिंह भवेदी एस एस  सिंह  अनीश मंसूरी रूपेश सिंह डॉ ताजुन अंसारी डॉ काशी प्रसाद के साथ-साथ समस्त स्टाफ एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।