*शासकीय महाविद्यालय कोतमा में युवा दिवस का आयोजन*

 

 

@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

 

 

अनूपपुर / आज दिनांक 12/01/2024 को स्वामी विवेकानंद के जन्म जयन्ती के अवसर के परिपेक्ष्य पर व्याख्यान एवं परिचर्चा का आयोजन विषय-“युवा दिवस-स्वामी विवेकानन्द का जीवन दर्शन”पर नए भवन के कक्षा क्रमांक सेमिनार हॉल में समय 11.30 बजे से स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सयुंक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ विनय कुमार सोनवानी के अध्यक्ष्यता एवं जनभागीदारी अध्यक्ष श्री हनुमान गर्ग जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया |

युवा दिवस-स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना एवं स्वामी विवेकानंद के करकमलो में माल्यार्पण प्रस्तुत करके किया इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रो द्वारा लक्ष्य गीत सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया इसी क्रम में छात्रो द्वारा प्रेरक गीत एवं अपने विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गए|

इसी कड़ी में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक प्रो.बोस्को लकड़ा द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकश डालते हुए उनके स्वर्णिम उपदेश “उठो,जागो,तब तक नहीं रुको जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो सके” के साथ सभी को प्रेरित किया इसके साथ प्राचार्य डॉ.विनय कुमार सोनवानी द्वारा स्वामी विवेकानंद के शिकागो सम्मलेन पर अपने विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत किये अंत में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री हनुमान गर्ग जी द्वारा स्वामी विवेकानंद के सम्पूर्ण जीवन काल प्रेरणादायी है एवं उन्होंने संस्कृति एवं धर्म का सदैव ही आदर एव सम्मान किया साथ पुरे विश्व में भारत की संस्कृति एवं धर्म को परिचित कराया इसी के साथ प्राचार्य की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया गया |

युवा दिवस-स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई के  प्रभारी प्रो.राकेश कुमार पवार द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्तिथ रहे लगभग 150 छात्र-छात्राओ ने कार्यक्रम में सक्रीय सहभागिता दी |