महाविद्यालय जन भागीदारी समिति कार्यकारिणी का गठन
जैतहरी। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक राठौर द्वारा संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है, जिसमें श्रीमती अंजलि द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी को समिति उपाध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि व प्राचार्य महाविद्यालय जैतहरी रमेश सिंह वाटे को सचिव के साथ सदस्य का दायित्व सौपा गया है। कार्यकारिणी में नरेश नापित विधायक प्रतिनिधि, कैलाश मरावी,महेश नापित, अमर सिंह गौड़, आनंद अग्रवाल, राहुल पाठक, संगीत पटेल, संतोष सोनी, श्रीमती नीलू राठौर, राम सिंह कोल, रंजीत सिंह सर्राटी, वेद प्रकाश श्रीवास, मनोज कुमार यादव, स्वाति अग्रवाल, नत्थू  सिंह, सुरेश चंद्र केवट एवं श्रीमती मीनू अग्रवाल को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। अशोक राठौर अध्यक्ष ने अपने सहयोगियों को दायित्व सौंपते हुए महाविद्यालय के विकास में सहभागी बनने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। निश्चय ही जब से युवा अध्यक्ष के रूप में अशोक राठौर ने महाविद्यालय का दायित्व संभाला है तब से महाविद्यालय की समस्याओं का निदान, मूलभूत सुविधाओं में विस्तार व शैक्षणिक कार्य उच्च स्तर की ओर तीव्रता से अग्रसर है।