शासकीय महाविद्यालय राजनगर में यूथ महापंचायत का वर्चुअल प्रसारण हुआ
राजनगर। कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय राजनगर गुरुवार 23 मार्च को मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा दोपहर एक बजे  से यूथ महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल से किया गया। जिसका वर्चुअल प्रसारण शासकीय महाविद्यालय राजनगर में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित अतिथियों तथा महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा इस वर्चुअल प्रसारण का कार्यक्रम देखा व सुना गया। जिसमें मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चैहान द्वारा मध्यप्रदेश युवा नीति 2023 लांच की गई। युवा पोर्टल का शुभारंभ हुआ। यंग अचीवर्स का सम्मान हुआ। युवाओं की उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई। जिसमें मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के अंतर्गत युवाओं, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स, प्रबंधन, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, आईटी, बैंकिंग, कानून समेत विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें 8 हजार रू सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। कंपनी अलग पैसा देगी। ट्राइबल म्यूजियम के माध्यम से प्रदेश के 1 हजार जनजातीय युवा कलाकारों को 3 महीने की अवधि के लिए 10 हजार रू मानदेय पर फैलोशिप दी जाएगी। अब केवल एक बार ही परीक्षा शुल्क भरना होगा। विभिन्न परीक्षाओं और इंटरव्यू में भाग लेने बार-बार शुल्क भरने की जरूरत नहीं होगी। युवाओं को अलग-अलग भाषाएं सिखाने के लिए बेसिक एडवांस कोर्स प्रारंभ किया जाएगा। ताकि युवाओं को रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सके। 100 करोड़ रू की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। जो बच्चे काम सीखना चाहते हैं। उन सभी बच्चों के लिए पोर्टल पर 1 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और 1 जुलाई से पैसे मिलना प्रारंभ हो जाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है। तथा अन्य योजनाओं कि घोषणा हुई। शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे, कि तुम केवल साढ़े तीन हाथ के हाड़ मांस के पुतले नहीं हो। तुम ईश्वर के अंश हो, अमृत के पुत्र हो, अमर आनंद के भागी हो, अनंत शक्तियों के भंडार हो। दुनिया में कोई ऐसा काम नहीं है, जो तुम न कर सको। शासकीय महाविद्यालय राजनगर मे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. माया पारस, प्राचार्य एस.के. सक्सेना शा.उ.मा.वि. राजनगर, जितेंद्र पनिका, अतिथि गण, पत्रकार सुमिता शर्मा, अमित सेन गुप्ता, पंकज कुमार शर्मा, महाविद्यालय के समस्त स्टाफ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।