विद्यालय के प्रार्थना में पांच में से एक ही शिक्षक रहे उपस्थित मामला शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचैहा का

विद्यालय के प्रार्थना में पांच में से एक ही शिक्षक रहे उपस्थित
मामला शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचैहा का
अनूपपुर। जिला पंचायत उपाध्यक्षक एवं सरपंच ग्राम पंचायत पचैहा शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचैहा में निर्माण कार्य करने हेतु निरीक्षण के लिए 9 दिसंबर को 10ः40 पर स्कूल पहुंचे। स्कूल में पता चला कि चार शिक्षकों में एक शिक्षक ही। प्रार्थना में उपस्थित हैं। हिजरी रजिस्टर मंगा कर देखा गया तो प्रियंका गुप्ता छुट्टी में थी, और कृष्णा शिवहरे स्कूल आई तो थी पर स्कूल के बगल में गमी हो गई थी वहां गई हुई थी। स्कूल की प्रिंसिपल नूरजहां खान प्रार्थना में अनुपस्थित थी जब जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरपंच ने बच्चों एवं गांव के नागरिकों से पता करने पर पता चला कि नूरजहां खान मैडम अक्सर स्कूल लेट पहुंचती हैं।
सीईओ जिला पंचायत से की गई शिकायत
शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचैहा में शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सरपंच पचैहा ने दूरभाष से की गई और यह भी बताया गया कि बच्चों का कहना है कि स्कूल की प्रिंसिपल आए दिन स्कूल लेट पहुंचती है।
आदत है की जाती नहीं
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि 19/9/2022 को विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के समय भी प्रिंसिपल महोदय स्कूल से नदारत थी। तब इन्हें हिदायत दी गई थी। की विद्यालय समय पर उपस्थित हूं और अपनी आदत सुधारे ,तब भी लेट आने के कारण प्रिंसिपल मैडम की शिकायत की गई थी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती राठौर ने बताया कि 2022 मे भी देरी से आने एवं विद्यालय में नियमित न आने के कारण, इनका 10 से 15 दिन का वेतन काटा गया था। प्रिंसिपल महोदया नूरजहां खान की यह पुरानी आदत है लेट पहुंचना।
11.35 पर विद्यालय पहुंची नूरजहां खान
बीआर सी जैतहरी से शिकायत की जांच करने आए सुशील कुमार राठौर बी ए सी ने निरीक्षण प्रतिवेदन में लिखा है कि स्कूल में उपस्थित होकर विद्यार्थियों से पूछने पर बताया ,कि प्रार्थना के समय अतिथि शिक्षक राहुल कुमार मिश्रा ही उपस्थित रहे स्कूल में पदस्थ शिक्षक देर 11.35 में स्कूल पहुंचे जाच में विद्यार्थियों ने बताया कि प्रिंसिपल महोदया नूरजहां खान शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने से पहले और सोमवार को स्कूल चालू होने के बहुत देर बाद स्कूल पहुंचती हैं। मौके में उपस्थित ग्रामीण जनों ने भी बताया कि प्रिंसिपल नूरजहां खान मैडम अक्सर स्कूल देरी से आती है।
इनका कहना है
जिला पंचायत उपाध्यक्ष और मैं स्कूल में निर्माण कार्य का निरीक्षण के लिए विद्यालय पहुंचे, तो प्रार्थना के समय सिर्फ एक ही शिक्षक मौजूद रहे
राय सिंह सरपंच ग्राम पंचायत पचैहा
विद्यार्थियों द्वारा झूठ बोला गया है, मैं समय में स्कूल पहुंचती हूं।
नूरजहां खान ,प्रिंसिपल
शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचैहा के विद्यार्थियों द्वारा बताया गया की प्रिंसिपल महोदय विद्यालय देर से आती हैं। निरीक्षण जांच प्रतिवेदन हमने जन शिक्षण केंद्र सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर भेज दिया है।
सुनील कुमार राठौर बी ए सी जैतहरी