शा. विद्यालय बंनौदा में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उमरिया- कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ जिला तिवारी के  मार्गदर्शन पर  शासकीय माध्यमिक विद्यालय बंनौदा में 
विद्यार्थियों के लिए कॅरिअर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य बृजभान प्रजापति ने कहा कि सर्वप्रथम हमें अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। जिससे हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।कड़ी मेहनत से आप अपना मनचाहा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।  युवा हिमांशू तिवारी ने विद्यार्थियों को बताते हुए  कहा की सकारात्मक सोच से ही सफलता संभव है. उन्होंने कहा की किसी तरह की बाधा सफलता नहीं रोक सकती यदि कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश दिल में हो. पूरी लगन और तन्मयता से मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।बच्चे अपने गोल पर कैसे फोकस रहें और गोल को किस तरह से प्राप्त कर सके इस पर बातें हुई बच्चों से सवाल किया गया और इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर सवाल और जवाब दिए। बच्चों में अगर कोई कंफ्यूजन था तो उस कन्फ्यूजन को भी दूर किया गया।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में दिशा निर्धारण का समय कठिन होता है। ऐसे समय में जब कोई उचित मार्गदर्शन देने वाला नहीं होता है, तो सही रास्ते से भटकना कोई बड़ी बात नहीं है। बच्चों के सवालों के जवाब दे कर उनका उत्साहवर्धन किया था। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर व अनुशासन में रहते हुए पढ़ाई करने को कहा।इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य बृजभान प्रजापति, शिक्षिका भावना कुमारी, हरिमोहन मिश्रा,जनसेवा मित्र हिमांशू तिवारी,खुशी सेन, विद्यालय छात्र सागर चौधरी संदनम सिंह, मुकेश सिंह आशीष शर्मा शिवम सिंह दिनेश सिंह हर्षित सिंह अभिलाष द्विवेदी प्रतीक्षा चतुर्वेदी एवं सभी उपस्थित रहे।