समन्वित प्रयास से किसानों को करें लाभान्वित - कलेक्टर 

आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न 

अनूपपुर- शासकीय योजनाओं के समन्वित प्रयास से जिले के किसानों को लाभान्वित करने के लिए बेहतर से बेहतर कार्य सुनिश्चित किए जांए। किसानों की दक्षता बढ़ाने के लिए विकास परक प्रषिक्षण के साथ ही उन्हें लाभदायक खेती के संबंध में बताकर नई-नई तकनीक से अवगत कराया जाए। उक्ताषय के विचार कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष तथा कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में व्यक्त किए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन तन्मय वशिष्ठ शर्मा आत्मा गवर्निंग बोर्ड के सदस्य पुरुषोत्तम पटेल,  ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार,  माधव राठौर सहित कृषि, उद्यान, पशुपालन आदि के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आत्मा परियोजना के अंतर्गत किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किए जाने के लिए किसानों के जरूरत के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाने पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने आत्मा गवर्निंग बोर्ड के सदस्यों के साथ किसानों के बीच जाकर उनसे परामर्श करते हुए कार्ययोजना बनाए जाने के संबंध में उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। उन्होंने बुवाई के रकबे की जानकारी किसानों से चर्चा कर प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले की जलवायु के अनुरूप खेती किसानी का कार्य करने किसानों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया।