शासकीय राशि में ग्रहण लगा रहे पंचायत के जिम्मेदार
रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग
शहडोल  जिले के जयसिंहनगर  जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पोड़ी (बरटोला) में घटिया पुलिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाया है। जहां निर्माण कार्य एजेंसी पंचायत होती हैं लेकिन यहां ठेकेदार द्वारा निर्माण में भारी अनियमितता किया जाना बताया जा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य स्थल में साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि पुलिया निर्माण कार्य में कितनी राशि स्वीकृत हुई है। किन्तु लाखो रुपए की स्वीकृति से कराए जा रहे उक्त निर्माण कार्य मे शासकीय नियमों को दरकिनार कर निर्माण कार्य चल रहा है। जिस पर सवाल उठना लाजिमी है।


पोड़ी ग्राम निवासी ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरटोला के समीप  लाखों की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहां संबंधित अधिकारियों के संरक्षण के चलते खुलेआम घटिया मटेरियल का उपयोग पुलिया के निर्माण में कर रहे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और ठेकेदार  द्वारा मानक को दरकिनार कर घटिया किस्म की गिट्टी, मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है। जिस निर्माण कार्य मे छड़, सीमेंट भी स्टीमेट के विपरीत कम मात्रा में खपत किया जा रहा है। जिस पुलिया का गुणवत्ता बिहीन निर्माण कराकर सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हुए निजी हित साधा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामाग्री से बनायी जा रही पुलिया में मजबूती न होने से बरसाती दिनों में कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। ऐसे में पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा उठाए गए सवाल पर यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि जनपद

अधिकारियों,के एसडीओ, उपयंत्री से सांठगांठ के चलते ही लाखों के पुलिया निर्माण में भर्राशाही बरती जा रही है। क्योंकि गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण कार्य पर संबंधित अधिकारी आंख बंद किए हुए हैं। जब इस मामले की जानकारी एसडीओ अशोक मरावी से लिया गया तो उन्होंने कहा मैं अभी तुरंत इंजीनियर को फोन लगाया हूं और जांच करवा के काम बंद करवा रहा हूं अब देखने वाली बात होगी काम बंद होता है या फिर शासकीय राशि में ग्रहण लगाते रहेंगे जिम्मेदार