शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बालक अनूपपुर का कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने लिया जायजा 

अनूपपुर / कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ट शर्मा ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बालक अनूपपुर का औचक निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में तैयार मॉड्यूल के अनुरूप अध्ययन-अध्यापन कार्य का जायजा लिया।  कलेक्टर ने कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के छात्रों से बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रों से बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए मॉड्यूल वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विषय आधारित मॉड्यूल (प्रश्‍न पत्र) अनुसार पढ़ाई और साप्ताहिक टेस्ट की जानकारी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से चर्चा कर प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों के सुधार हेतु सुधारात्मक पहल सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा इस कार्य की सतत् रूप से मॉनीटरिंग की जा रही है। छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के स्तर का आंकलन कर उन्हें शिक्षकों के माध्यम से परीक्षा की आवश्‍यक तैयारियां मॉड्यूल अनुसार कराने तथा कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए अलग से कक्षा संचालित करने तथा कक्षा आधारित विषयों की निदानात्मक कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यालय के आईसीटी कम्प्यूटर लैब का जायजा लेते हुए 5 कम्प्यूटर खराब स्थिति में पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं कम्प्यूटर को शीघ्र सुधरवाने के प्राचार्य को निर्देश दिए।