विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वंचित पात्र हितग्राहियों को किया जा रहा लाभान्वित शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं की जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दी जानकारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वंचित पात्र हितग्राहियों को किया जा रहा लाभान्वित
शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं की जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दी जानकारी
अनूपपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत आमाडांड़ तथा चुकान, जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पपरौड़ी तथा कुकुरगोड़ा, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत शिवरीचंदास, रनईकापा, बेलडोंगरी तथा अचलपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हितग्राहियों के आवेदन फार्म जमा कराए गए तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा आईसी वैन (रथ) के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं से जनसमुदाय को जागरूक करते हुए जानकारी प्रदाय की गई। शिविर में शासन की योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा अपना अनुभव साझा करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधिगणों तथा अधिकारीओ द्वारा जन समुदाय को संबोधित करते हुए केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्तियों से लाभ लेने की अपील की गई। शिविर स्थलों पर विभागीय योजनाओं के पात्र हितग्राहयों को हितलाभ प्रदान किए गए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत
जिले के चारों जनपदों के ग्राम पंचायतों में संचालित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा परम्परागत रूप से स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय परम्परा के सांस्कृतिक आयोजन भी सम्पन्न हुए।
इन योजनाओं के शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लिए किया जा रहा कार्य
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल ‘‘जल जीवन मिशन’’, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाईल हेल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि को शामिल किया गया है।