शासकीय तुलसी महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित जिलास्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

 अनूपपुर/  जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 14 दिसंबर 2024 को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल के कुलगुरु प्रोफेसर राम शंकर त्रिवेदी, डॉ जे के संत उपस्थित रहे। प्रो. त्रिवेदी ने अनेक ऋषियों मुनियों द्वारा दिए गए सूत्रों और सिद्धातों की चर्चा करते हुए विषय को आगे बढ़ाया । उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रहे अनेक अविष्कार और तकनीकी प्रगति प्राचीन एवं पारम्परिक भारतीय ज्ञान पर आधारित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. सक्सेना ने कहा कि वर्तमान में फिजिक्स और क्वांटम फिजिक्स के साथ विज्ञान के सभी क्षेत्रों में जो नए सिद्धांत निर्मित हो रहे हैं उन सबके पृष्ठभूमि में प्राचीन भारतीय ज्ञान बीजतत्त्व के रूप में उपस्थित है। कार्यक्रम में शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रो. विनोद कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अजय राज सिंह राठौर और  कार्यक्रम प्रभारी प्रो. पूनम धांडे रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में कुल छह विधाओं का आयोजन हुआ जिसमें भाषण,निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान, पोस्टर, लोकनृत्य एवं लोकगीत शामिल रहा। इसमें अनूपपुर जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में शासकीय तुलसी महाविद्यालय की छात्रा मीनाक्षी पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कोतमा महाविद्यालय के दल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रुति पनिका शासकीय महाविद्यालय कोतमा, पोस्टर प्रतोयोगिता में कोतमा महाविद्यालय की छात्रा अदिति गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत मे आशीष गुप्ता एवं लोकनृत्य विधा में  ओमवती एवं समूह,तुलसी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता श्रीवास्तव एवं डॉ. सत्येंद्र सिंह चौहान ने किया, अतिथियों एवं समस्त आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आकांक्षा राठौर ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री संजीव द्विवेदी,  एवं प्रो. विनोद कुमार कोल,विधा प्रभारीगण एवं आयोजन समिति के समस्त सदस्यों एवं विद्यार्थियों  का विशेष योगदान रहा।