*शा महाविद्यालय करंजिया द्वारा मैं भारत हूँ गीत का किया गया प्रसारण*

*शा महाविद्यालय करंजिया द्वारा " मैं भारत हूँ" गीत का किया गया प्रसारण*
करंजिया / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13वे़ं राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जारी किए गए गीत मैं भारत हूं हम भारत के मतदाता हैं गीत का सार्वजनिक स्थलों पर प्रसारण कराने की निर्देश प्राप्त हुए थे, जहाँ शासकीय महाविद्यालय करंजिया के प्राचार्य प्रमोद वास्पे के निर्देशन पर 15 फरवरी 2023 को करंजिया मे आयोजित सार्वजनिक मनोरंजन मेले मे मैं भारत हूं हम भारत के मतदाता हैं का प्रसारण बड़े-बड़े साउंड बॉक्स के माध्यम से कराया गया, करंजिया मे आयोजित दो दिवसीय मेले मे शासकीय महाविद्यालय करंजिया जिला डिंडोरी द्वारा महाविद्यालय की ओर से स्टाल लगा कर मतदान के प्रति जागरूकता विषय पर प्रचार प्रसार किया गया महाविद्यालय के स्विप के नोडल मो अनीश ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग, मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग, व जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडोरी के निर्देशानुसार 25 जनवरी को मतदान दिवस के अवसर पर जारी किये गए गीत मैं भारत हूं का प्रसारण सिनेमाघरों में, थियेटरों में, विधानसभा स्तर पर आदि जगहों पर कराए जाने का निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में महाविद्यालय द्वारा सार्वजनिक स्थल पर गीत का प्रसारण कराया गया जहाँ पर आम जन ने गीत को सुना और मतदान के महत्व को समझा |