शा महाविद्यालय करंजिया मे चुनावी दंगल कॉमिक्स की दी गई जानकारी

शा महाविद्यालय करंजिया मे चुनावी दंगल कॉमिक्स की दी गई जानकारी
करंजिया / देश में चुनाव होने वाले है. जैसे-जैसे राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारी कर रही है वैसे ही चुनाव आयोग भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग उपाय तलाश रहा है. इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय करंजिया मे मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं 21 सितंबर को महाविद्यालय में प्राण कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित कॉमिक बुक, "चाचा चौधरी और चुनावी दंगल" की विमोचित पुस्तक के बारे में बताया गया की चुनाव आयोग द्वारा एक पहल शुरू की गई है. इसके जरिए अब चाचा चौधरी, साबू, राका, धमाका सिंह, बिल्लू और अन्य हास्य पात्र अब बच्चों को चुनाव के बारे में जागरूक करेंगे. इस दौरान महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती दुर्गा सिंह भवेदी, स्वीप नोडल मो अनीश, प्रोफेसर शत्रु सुदन सिंह, प्रोफेसर रूपेश सिंह, डॉ के. के द्विवेदी आदि महाविद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे
*डिजिटल रूप से भी देखेंगे*
शासकीय महाविद्यालय करंजिया के स्वीप नोडल मो अनीश जानकारी देती है बताया कि चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता को चुनाव में मतदान की क्या जरूरत है और यह क्यों जरूरी है. इस अनूठी पहल में प्राण कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित कॉमिक बुक, "चाचा चौधरी और चुनावी दंगल" का गत दिवस चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशन कराया गया है लाखों बच्चे उन्हें डिजिटल रूप से भी देखेंगे. साथ ही जानकारी यह भी दी गई है कि इस कॉमिक में चुनावी पहलुओं पर 10 लघु कथाएँ हैं बता दें कि साल 2024 में लोकसभा के चुनाव प्रस्तावित है. ऐसे में चुनाव आयोग को उम्मीद है कि इन कदम से लोगों के बीच मतदान करने के प्रति जागरूकता आएगी और मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी.