शा. महाविद्यालय कोतमा  में  "स्वच्छता पखवाड़ा" एवं "स्वच्छता ही सेवा" अभियान  के अंतर्गत एनएसएस इकाई द्वारा विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का किया गया आयोजन

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

कोतमा / शासकीय महाविद्यालय कोतमा में "स्वच्छता पखवाड़ा" एवं "स्वच्छता ही सेवा" अभियान  के अंतर्गत  एनएसएस (पुरुष इकाई) कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राकेश कुमार पवांर तथा एनएसएस (महिला इकाई) कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता तिवारी  के मार्गदर्शन  में  एनएसएस इकाई द्वारा विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। 15 सितम्बर से शुरू हुए इस अभियान के दौरान विशाल स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया तथा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नवनिर्मित अमृत वाटिका में खरपतवार की सफाई कर नन्हे पौधों को पुनर्जीवित किया गया। 17  सितम्बर को महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के  माध्यम से व्यक्तित्व विकास विषय पर बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रासेयो  इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थानीय बघेली भाषा में स्वच्छता आल्हा की मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा विद्यार्थियों को  स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान 01 अक्टूबर को "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा महाविद्यालय के विशाल परिसर में सफाई अभियान में  श्रमदान किया गया। 02 अक्‍टूबर को महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर एनएसएस इकाई द्वारा गांधी चौक कोतमा में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री हनुमान गर्ग, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मोहिनी वर्मा एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्वच्छता आल्हा का आयोजन किया गया। पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान में एनएसएस इकाई के सागर प्रसाद गुप्ता,दामिनी जायसवाल, प्रतिमा चौहान, श्‍वेता भारती, अंजलि रजक, अंश जैन, ज्ञानेंद्र, शिवांश शर्मा, दुर्गेश्‍वरी सोनी, प्रियांशु आदि ने सराहनीय योगदान दिया। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ व्ही के सोनवानी तथा प्राध्यापकगण श्रीकांत मिश्रा, राजेश वरकड़े, डॉ गीरेंद्र शर्मा, डॉ आकांक्षा पांडेय, डॉ प्रवीण यादव, डॉ राजकुमार रैदास  सहित सभी अधिकारी व कर्मचारियों का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ।