*जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न*

*जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न*
अनूपपुर। आज दिनांक 05 सितम्वर, 2023 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गरिमामयी जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संतोष कुमार बाजपेई , विशिष्ट अतिथि हेमन्त कुमार खैरवार जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर, टी.आर.आर्मो सहायक संचालक, ओंकार सिंह धुर्वे प्राचार्य माडल स्कूल जैतहरी, एस के परस्ते प्राचार्य माडल स्कूल अनूपपुर ,देवेश सिंह बघेल ए पी सी रमसा, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर आर एस धुर्वे के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में 50 सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान तिलक लगाकर, शाल पुष्प एवं श्रीफल के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष जी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात सेवा निवृत्त शिक्षकों एवं अतिथियों के द्वारा अपने विचार एवं शिक्षकीय अनुभव व्यक्त किए गए। तत्पश्चात सभी को स्लपाहार कराया गया।
*शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नहीं होता, गुरु की महिमा ईश्वर से भी ऊपर*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस के बाजपेयी ने अपने उद्बोधन में बताया कि गुरु की महिमा ईश्वर से भी ऊपर होता है। प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत भले ही शिक्षक सेवानिवृत्त कहलाता है किंतु वास्तव में वह कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता। समाज में उसकी उपयोगिता हमेशा बनी रहती है। अब प्रत्येक शिक्षक के हर समस्या का निदान समय पर किया जाएगा।
*अब प्रति वर्ष 05 सितंबर को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होना चाहिए*
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी आर एस धुर्वे ने अपने उद्बोधन में बताया कि अब प्रतिवर्ष जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाना चाहिए। जिसमें वर्ष में सेवानिवृत हुए शिक्षकों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए।
*ये शिक्षक हुए सम्मानित*
सर्वश्री प्राचार्य आर बी प्रसाद,राम नारायण तिवारी , बाल्मिक प्रसाद तिवारी, महमूद खान, श्रीमती आभा सक्सेना, धर्म सिंह कामरो,मूरत सिंह मार्को, राजभान मिश्रा, वृन्दावन पटेल, बृजभूषण शुक्ला,सी आर रविदास, श्रीमती श्याम बाई मालैया, श्रीमती कमलेश परस्ते, हरी सिंह, जसवंत सारीवान, पूरनसिंह, शिवकुमार रौतेल, कुंदन सिंह मरावी, रामानुजन शुक्ला, रामेश्वर प्रसाद राठौर, राधेश्याम मिश्रा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा.नरेन्द्र पटेल, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल सहित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष को अनिल कुमार सिंह संभागीय अध्यक्ष, संजय कुमार निगम जिला कोषाध्यक्ष, सत्यनारायण मौर्य जिला कार्यकारिणी सदस्य, डाक्टर नरेन्द्र पटेल रामचरित मिश्रा संभागीय कार्य कार्यकारिणी सदस्य, आर बी प्रजापति जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्यारेलाल साहू, राजेश पटेल, वीरेंद्र सिंह राठौड़,धनपत सिंह धुर्वे जीनाचन्द संत के द्वारा तिलक लगाकर शाल,श्रीफल पुष्प माला से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ,अनिल कुमार सिंह संभागीय अध्यक्ष एवं आभार प्रदर्शन डाक्टर नरेन्द्र पटेल के द्वारा किया गया।