शिवराज कौन होते हैं बुलडोजर चलाने वाले-रमेश सिंह

अनूपपुर / मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बुलडोजर को लेकर मर्मा गर्मी शुरू हो गई है,  अनूपपुर जिले के दौरे में  चुनावी सभा को संबोधित करने आए शिवराज सिंह चौहान ने, कांग्रेसियों को लेकर टंच कस्ते हुए बुलडोजर तैयार खड़े होने की बात कहीं थी जिसका पालटवार करते  हुए,  कांग्रेस जिला, अध्यक्ष व अनूपपुर विधानसभा के प्रत्याशी रमेश सिंह ने सकरा  मे आयोजित एक सभा  के  दौरान  कहाँ की शिवराज सिंह  होते कौन हैं, जो लोगो के  यहाँ बुलडोजर चलवायेगे, साथ  उन्होंने यह भी कहा कि 18 साल से भाजपा की सरकार जनता का शोषण कर रही है, उन्हें 18 साल पहले  लाडली बहना की याद नहीं आई और जब आज चुनाव है  तो वह लाडली बहना  के  नाम चंद पैसों का प्रलोभन दिया गया, आज भाजपा धीरे-धीरे पूरे देश से लोकतंत्र खत्म करना चाह रही है, जनता के पैसे से खरीद फरोक कर सरकार बनाती हैं, और विकास का पूरा का पूरा पैसा इन्हीं खरीद  फरोक के चक्कर में लग रहा है, हम प्रतिदिन जनसंपर्क कर रहे हैं, जहाँ पर कई छोटी-छोटी समस्याएं निकलकर सामने आ रही है, अधिकांश शिकायतें  वर्तमान विधायक मंत्री की है की जीतने के बाद वह कभी आए ही नहीं, इस चुनाव में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी का है, कमलनाथ  जी कांग्रेस के पूरे वचनों को  पूर्ण करेंगे, सभा को संबोधित करते हुए अनूपपुर कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में 18 साल से सिर्फ घोषणा की सरकार है और कुछ दिनों की मेहमान है, यह सरकार बहनों को लाडली बहनों के नाम से  थकना चाह रही है, कमलनाथ की सरकार में दिखने वाले  व्यक्ति में सबसे पहला व्यक्ति अनूपपुर में आप ही का विधायक था, जिन्होंने जनता के मतों को बेचा, यहां का विकास रुका हुआ है , जिसे रमेश सिंह पूरा करेंगे, अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष ने भी  सभी को संबोधित करते हुए हाल ही में भाजपा में जाने वाले विश्वनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनका धन्यवाद करता हूं कि वह समय से पहले भाग गए, अगर टिकट मिलने के बाद या जीतने के बाद भागते तो  यहां के कार्यकर्ताओं के साथ जनता के साथ एक बड़ा धोखा होता,  उनके भागने के बाद कांग्रेस और अधिक मजबूत हुई है, सभा को तहोहित खान बाबा, मयंक त्रिपाठी, बीन सिंह, आदि ने संबोधित किया, कार्यक्रम का सफल  संचालक डॉ अहसान अली ने  किया |

 यह रह उपस्थित


 यह रहे उपस्थित,

 सकरा में आयोजित आम  सभा  मे  करतार  सिंह, उमेश  राय, डा० एहसान अली,वेदक पटेल, मोतीलाल शर्मा, राजेश पाण्डे, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, दीपक शुक्ला, गुड्डा सोनी, अजय  यादव 
बाबा खान,बेसाहूलाल साहू,,प्रवीण सिंह,धर्मेन्द्र सोनी,भूरा यादव, सकरा सरपंच संतोष सिंह, के.पी सिहं,राकेश द्विवेदी, आरएस शर्मा, प्यारे लाल सेन अरुण कान्त तिवारी,चन्द्रकात चौरसिया, कमलेश सिंह, सोमा नापक 
रावेन्द्र पाण्डेप, रवीत्य तिवारी,रामसजीवन गौतम,गुनीराम पाठक,मो0 इकवाल, राजा खान . संम्पतलाल, दुर्गा पटेल,आदि उपस्थित रहे |