शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे अनूपपुर जिला इकाई ने पी आर टी कॉलेज अनूपपुर में चल रहे रिश्वतखोरी के विरुद्ध सौपा अनूपपुर कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन

शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे अनूपपुर जिला इकाई ने पी आर टी कॉलेज अनूपपुर में चल रहे रिश्वतखोरी के विरुद्ध सौपा अनूपपुर
कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन
अनूपपुर- शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख सुनिल शर्मा उपराज्यप्रमुख दुर्गेश कुमार गुप्ता के आदेशानुसार एवं शिवसेना शहडोल संभाग अध्यक्ष पवन पटेल के नेतृत्व में शिवसेना अनूपपुर जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार राय ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें कि अनूपपुर जिले में संचालित पी आर टी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन पर गलत तरीके से पैसों की मांग करने का आरोप लगाया है। छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप में शिवसेना जिला इकाई ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है। शिवसेना ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पी. आर. टी. कॉलेज अनूपपुर में पढ़ने वाली छात्रा ज्योति कोल निवासी पचाई जो कि वर्ष 2017 में पी आर टी कॉलेज अनूपपुर में बीबीए में एडमिशन ली थी, जिसका कॉलेज का समस्त प्रकार का शुल्क प्रार्थी द्वारा जमा कर दी गई थी जिसकी पाली प्रार्थी के पास उपलब्ध है जब प्रार्थी की वी बी ए की फाइनल मार्कशीट आई तब प्रार्थी से कॉलेज प्रबंधन द्वारा पैसों की मांग की जाने लगी और कहा गया कि आपके खाते में कॉलेज का पैसा आया है आप उसे कॉलेज में लाकर जमा करें। तब प्रार्थी द्वारा बाला गया कि कॉलेज की सभी फीस जमा कर दी गई है और जो पैसा आपके द्वारा कॉलेज का बताया जा रहा है वह प्राथों का शासन के द्वारा दिया गया स्कॉलरशिप है और वह मेरा है। कॉलेज के स्टाफ दिलीप तिवारी द्वारा प्रार्थी से बोला गया कि आपका बीबीए का फाइनल की मार्कसीट आ गई है 20000 रु० लेकर आओ और अपनी मार्कशीट लेते जाओ। उसके बाद मेरे द्वारा 20000 रु० दिलीप तिवारी को दिया गया किन्तु रिजल्ट न देकर प्रार्थी की जाति को लेकर अपमानित किया गया और अभद्रतापूर्ण व्यावहार किया गया और बोला गया 15000 रु लेकर आना तब रिजल्ट लेकर जाना और प्रार्थी को कॉलेज से निकाल दिया गया है। और फिर फोन के मध्यम से प्रार्थी को बताया गया कि तुम्हारा पंच कम (आयुर्वेदिक) में एक साल का डिप्लोमा के लिए एडमिशन कर दिया गया है, जिसकी फीस प्रार्थी से मांगी जा रही है। प्रार्थी के द्वारा बोला गया प्रार्थी द्वारा बौला गया ऐसा कोई भी एडमिशन के लिए मेरे द्वारा नहीं बोला गया न कोई हस्ताक्षर मेरे द्वारा एडमिशन फार्म में किया गया है। छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर शिवसेना अनूपपुर ने जिला कलेक्टर से सभी तथ्यो की जाँच कर प्रार्थी का बी एका मार्कसीट और दिये गये पैसो को वापस दिला कर संस्था पर उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए आपन सौंपा है।