शिविरिचन्दास सरकारी भूमि को विक्रय करने वाले सरकारी दामादों राजस्व निरीक्षक विष्णु प्रजापति,तत्कालीन हल्का पटवारी कुवंर सिंह जामरा पर कार्यवाही कब - विजय उरमलिया की कलम से

शिविरिचन्दास सरकारी भूमि को विक्रय करने वाले सरकारी दामादों राजस्व निरीक्षक विष्णु प्रजापति,तत्कालीन हल्का पटवारी कुवंर सिंह जामरा पर कार्यवाही कब
अनूपपुर - पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम शिविरिचन्दास में मूल खसरा नंबर 280 जो पूर्णतया सरकारी और पहाड़ दर्ज था उसको सरकारी दामादों और चंद लोगों ने कैसे खुर्दबुर्द किया उसका हिसाब अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ट को अब देने का वक्त आ गया है चूंकि मूल खसरा नंबर 280 के 33 एकड़ 45 डिसमिल जमीन पर नजर गड़ाए बैठे माफ़ियाओं ने ऐसा खेल खेला की खसरा नंबर 280 के कई बटांक करते हुए औने पौने दामो पर सरकारी करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम में बेंची और खरीदी गई आज हमारे पास एक ऐसा दस्तावेज हाँथ लगा है जो बताता है कि इस बात की जानकारी पंचायत और ग्रामीणों को भी है कि उनके गांव की सरकारी जमीन चंद सरकारी दामादों ने चंद।पैसों के लिए विक्रय करने में अपना अहम योगदान दिया ग्रामपंचायत और ग्राम वासियों ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए कलेक्टर के लिए पत्र लिख कर सरकारी जमीन को माफ़ियायों के चंगुल से आजाद कराने की बात कही पर इस बात की भनक खरीददारों और इस मे अहम योगदान देने वाले राजस्व निरीक्षक विष्णु प्रसाद प्रजापति,तत्कालीन हल्का पटवारी कुवंर सिंह जामरा को भनक लगी तो इन ग्रामवासियों और सरपंच ऊषा बाई पर दबाव इस कदर बनवाया की ग्रामपंचायत के द्वारा पारित प्रस्ताव वही जमीजोद हो गया और तब से लेकर आज तक इस गांव का एक भी व्यक्ति आवाज उठाने की हिम्मत नही जुटा पाया,अब अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को चाहिए कि मूल खसरा नंबर 280 और इसके बटांक खसरों की एक कमेटी गठित कर विस्तृत जांच कराते हुए सरकारी भूमि को तत्काल खाली करवाया जाना चाहिए ताकि इस तरफ फर्जी तरीके से सरकारी भूमि को क्रय विक्रय करने वालों को कानून के नियम कायदों का पता चल सके और शिविरिचन्दास की विस्थापन और सरकारी भूमि वापस मिल सके
ग्रामीणों ने पंचायत में पारित प्रस्ताव में।क्या लिखा था विस्तार से पढ़ें नीचे
सेवामें
श्रीमान् कलेक्टर महोदय अनूपपुर जिला अनूपपुर म०प्रo
विषय- ग्राम शिवरीचदांश स्थित आराजी खसरा क्रमांक 280/7 रकवा 2.105 हे0 शासकीय भूमि पर राजस्व निरीक्षक विष्णु प्रसाद प्रजापति वृत किरगी के द्वारा अवैध तरीके से शासकीय भूमि में पर विजय कुमार जायसवाल पिता छोटेलाल जायसवाल, प्रिंस कुमार जायसवाल पिता बाबूलाल जायसवाल एवं मनोज जायसवाल के द्वारा राजस्व निरीक्षक विष्णु प्रसाद प्रजापति के सहयोग से कब्जा कर मकान निर्माण किये जाने बावत
मान्यवर
प्रार्थी / आवेदकगण समस्तग्रामवासी ग्राम पंचायत शिवरीचदांश तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर म०प्र० आवेदन पत्र प्रस्तुत कर विनय करते है कि-
1- यहकि करिया अहीर के नाम पर ग्राम शिवरीचदांश स्थित खसरा क्रमांक 280/5 रकवा 0.405 हे० भूमि थी, करिया अहीर के मृत्यु उपरांत उसके तीनों पुत्र कमशः चेतन, राजू, मोखेलाल के नाम पर फौती नामांतरण हुआ था, तीनों भाई चेतन, राजू, मोखेलाल के द्वारा बटवारा किया गया था जिसमें तीनों भाईयों को जैतहरी रोड पर 66-66-66 फिट चौडाई में भूमि प्राप्त हुआ था। राजू अहीर के द्वारा अपने हिस्से की भूमि 66 फिट को पूर्व में ही विक्रय पत्र सुभाषचन्द्र द्विवेदी एवं कुसुम पाण्डेय के नाम निष्पादित करा दिया था। मौके से राजू की भूमि सडक पर शेष नहीं थी।
यहकि ग्राम शिवरीचदांस प०ह० शिवरीचदांश वृत किरगी तहसील पुष्पराजगढ जिला अनूपपुर म०प्र० अन्तर्गत स्थित आराजी खसरा कमांक 280/7 रकवा 2.105 हे0 शासकीय भूमि है जो राजेन्द्रग्राम करौदी मार्ग एवं राजेन्द्रग्राम जैतहरी मार्ग से लगा हुआ है उक्त शासकीय भूमि बहुत कीमती उपयोगी व ग्राम शिवरीचदाश के आम जनताओं के सर्वजनिक निस्तार की भूमि है। उक्त भूमि को म०प्र० शासन वन विभाग के द्वारा अमरूद, आम, जामुन, चंदन के पेड़ों का वृक्षारोपण कराया गया था।
यहकि ग्राम शिवरीचदांश निवासी राजू पिता करिया अहीर के द्वारा उक्त शासकीय भूमि को अपनी भूमि खसरा नम्बर 280/5/ क/1 बताकर राजस्व निरीक्षक व हल्का पटकरी से सांठ-गांठ कर दिनांक 24.07.2015 को महेन्द्र कुमार वर्मा पिता जवाहर लाल वर्मा निवासी ग्राम बसनिहा को 0.012 हे० भूमि विक्रय पत्र कमांक एम.पी.46082018ए 1524099 चर्तुसीमा उत्तर दिशा में विक्रेता की शेष भूमि दक्षिण दिशा में जैतहरी रोड, पूर्व दिशा में म0प्र0 शासन की भूमि ,पश्चिम दिशा में कुसुम पाण्डेय की भूमि लेख करा कर विक्रय कर दिया गया ।
यहकि पुनः ग्राम शिवरीचदांश निवासी राजू पिता करिया अहीर के द्वारा उक्त शासकीय भूमि को अपनी भूमि खसरा नम्बर 280/5/ क/1 बताकर राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी से साँठगाँठ कर दिनांक 26.07.2018 को विजय कुमार छोटेलाल जायसवाल निवासी ग्राम घोटईकला को 0.042 हे० भूमि विकय पत्र कमांक एम.पी.460 82018ए 1533015 चर्तुसीमा उत्तर दिशा में विक्रेता की शेष भूमि, दक्षिण दिशा में जैतहरी रोड, पूर्व दिशा में म०प्र० शासन की भूमि, पश्चिम दिशा में विक्रेता की शेष भूमि लेख करा कर विक्रय कर दिया गया है। जबकि दिनांक 24.07.2018 को कराये गये विक्रय पत्र कमांक एम.पी. 46082018ए1524099 के चर्तुसीमा में पूर्व दिशा में म०प्र० शासन की भूमि का स्पष्ट लेख है, उसके बावजूद पुनः म०प्र० शासन की भूमि को गलत तरीके से राजू अहीर के द्वारा विक्रय कर दिया गया है।
यहकि प्रिंस कुमार जायसवाल एवं मनोज कुमार जायसवाल को भी राजू अहीर के द्वारा छल पूर्वक उक्त शासकीय भूमि को पुनः पूर्व दिशा में म०प्र० शासन की भूमि लेख करा कर विक्रय किया गया है। जिसमें अभी भी अमरूद, जामुन, चंदन, आम के पेड लगे हुये है। जिसमें कुछ पेड़ों को विजय कुमार जायसवाल, प्रिस जायसवाल, मनोज कुमार जायसवाल के द्वारा जे.सी.बी. के माध्यम से उखाड़ कर नष्ट कर दिया गया है।
यहकि महेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा विक्रय पत्र दिनांक 24.07.2018 का नामांतरण हेतु आवेदन पत्र तहसील न्यायालय पुष्पराजगढ में पेश करने पर तत्कालीन हल्का पटवारी मिथलेश तिवारी के द्वारा अपने पटवारी प्रतिवेदन में शासकीय भूमि होने का लेख किया गया था, जिस कारण महेन्द्र कुमार वर्मा को संशोधन विक्रय पत्र क्रमांक एमपी 46082019ए1003772 दिनांक 02.01.2019 को विक्रय पत्र के चर्तुसीमा का संशोधन कराना पडा था। जिसकी जानकारी राजू अहीर को थी, संशोधित चौहद्दी उत्तर दिशा में म०प्र० शासन की भूमि, दक्षिण दिशा में विक्रेता की शेष भूमि, पूर्व दिशा में म०प्र० शासन की भूमि, पश्चिम दिशा में विक्रेता की शेष भूमि लेख कराया गया था।
यहकि शासकीय भूमि पर राजस्व निरीक्षक विष्णु प्रसाद प्रजापति वृत किरंगी तहसील पुष्पराजगढ के द्वारा अवैध तरीके से कुछ जायसवाल परिवारों से प्रभावित होकर विजय कुमार जायसवाल पिता छोटेलाल जायसवाल निवासी ग्राम घोटईकला, प्रिंस कुमार जायसवाल पिता बाबूलाल जायसवाल निवासी ग्राम गिरारीखुर्द एवं मनोज जायसवाल सा० पकरीटोला के द्वारा कब्जा कर दिनांक 30.12.2021 से मकान निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
यहकि विष्णु प्रसाद प्रजापति के द्वारा विजय कुमार जायसवाल, प्रिंस कुमार जायसवाल एवं मनोज जायसवाल के पक्ष में शासकीय भूमि पर नक्शा तरर्मीम कर दिया गया है, नक्शा तरमीम के समय सरहद्दी कृषको को सूचना नहीं दिया गया और न ही मौके से नाप किया गया है. विष्णु प्रसाद प्रजापति के द्वारा जायसवाल परिवारों से पैसा लेकर बहुमूल्य शासकीय भूमि को खुर्द बुर्द कर दिया गया है जिसकी जाँच कराया जाना आवश्यक हो गया है।
यहकि विष्णु प्रसाद प्रजापति एवं हल्का पटवारी कुंवर सिहं जमरा के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम शिवरीचदांश स्थित खसरा कमांक 280/7 के संबंध में तहसीलदार पुष्पराजगढ़ के द्वारा दिनांक 30.06.2020 को राजू अहीर की धारा 248 म०प्र० भू-राजस्व संहिता 1959 के तहत् नोटिस दिया गया था, उसी भूमि को विष्णु प्रसाद प्रजापति के सहयोग से विक्रय कर दिया गया है।
यहकि विजय कुमार जायसवाल, प्रिंस कुमार जायसवाल एवं मनोज जायसवाल के द्वारा दिनांक 30.12.2021 से जब मकान निर्माण कार्य शुरू किया जाने लगा तो ग्रामवासी शिवरीचदांश के लोगों के द्वारा मौके से जाकर आपत्ति किये थे तथा तहसीलदार महोदय के समक्ष शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किये थे तो मौके से हल्का पटवारी चेतन सिंह निर्माण कार्य में रोक लगवा दिया था. उसके बाद विष्णु प्रसाद प्रजापति राजस्व निरीक्षक के द्वारा विजय कुमार जायसवाल, प्रिंस कुमार जायसवाल एवं मनोज जायसवाल के साथ मिलकर पुनः निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।
अतः प्रार्थी/आवेदकगण का शिकायत दर्ज किया जाकर शासकीय भूमि में हो रहा अतिक्रमण को तत्काल रोके जाने की कृपा करें
समरत ग्रामवासी ग्राम शिवरीचंदाश तहसील पुष्पराजगढ जिला अनूपपुर म०प्र०