अमरकंटक मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में शिव प्रसाद ने की पदभार ग्रहण 

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के नगर परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में शिव प्रसाद धुर्वे आज सोमवार तारीख 24/03/2025 को अमरकंटक कार्यालय पहुंच सीएमओ के पद पर आसीन हुए । कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 
शिव प्रसाद धुर्वे वर्तमान में सहायक संचालक नगरीय प्रशाशन एवं विकास शहडोल संभाग  शहडोल को अपने वर्तमान कार्यों के साथ साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अमरकंटक जिला अनूपपुर म प्र हेतु अगले आदेश तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक  में ( अतिरिक्त प्रभार ) नियुक्त होने पर उन्होंने आज पदभार ग्रहण  किया । इस पर नगर परिषद कार्यालय के सभी अधिकारी , कर्मचारियों ने उनके पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाईयां दी ।