लम्बी बीमारी के चलते ब्रेन हैमरेज से पियार प्रधान जयगोपाल की जबलपुर के एक अस्पताल में दुःखद निधन,क्षेत्र में शोक की लहर 
फतेहगंज/ बांदा शुक्रवार को 52 वर्षीय ग्राम पंचायत पियार के पूर्व प्रधान जयगोपाल पुत्र भूरा प्रसाद यादव निवासी कल्याणपुर ,थाना फतेहगंज जिला बांदा पिछले 22 दिनों से जबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां आज उनका इलाज के दौरान ब्रेन हैमरेज से मौत हो गयी। वह अपने पीछे बच्चे 2, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गये हैं।बताया जाता है कि स्वर्गीय जयगोपाल एक अच्छे समाजसेवी थे प्रधान के साथ साथ उनका अपने क्षेत्र के लोगों के बीच एक पारिवारिक सम्बंध रहे जिसके चलते उनके दुखद निधन की सूचना मिलते ही उनके अपने गृह क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई लोगों ने अश्रुपूर्ती श्रद्धांजलि अर्पित की है