युवा समाज सेवी बंटी ऊर्फ मनोज महाडिक के आकस्मिक निधन से शोक में डूबा क्षेत्र

युवा समाज सेवी बंटी ऊर्फ मनोज महाडिक के आकस्मिक निधन से शोक में डूबा क्षेत्र
चचाई/अनूपपुर - अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में शनिवार 7 अक्टूबर की सुबह जब यह खबर सामने आई की बंटी उर्फ मनोज महाडिक का आकस्मिक निधन हो गया है तो हर कोई यह सुनकर स्तब्ध रह गया। चचाई कॉलोनी के रह वासियों को यह यकीन ही नहीं हो रहा था कि बंटी उन्हें छोड़कर देवलोक चला गया क्योंकि प्रतिदिन आसपास के क्षेत्र से उसके सेवा भाव की कोई ना कोई जानकारी लोगों तक पहुंचती रही है। जिसके कारण यह जानकारी लगने के बाद वह असहज मौन हो गए, और जब यह खबर अनूपपुर जिले सहित शहडोल के लोगों तक पहुंची तो सभी ने उसे नाम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। परिचितों ने जानकारी देते हुए बताया कि बंटी पिछले 5 दिनों से अस्वस्थ था स्थानीय उपचार से उसे लाभ नहीं हो रहा था और परिवार जनों के द्वारा बाहर दिखाने की बात पर वह मन कर रहा था लेकिन कल शुक्रवार की शाम जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे तत्काल बुढार निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे शहडोल रेफर किया गया अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार चिकित्सकों द्वारा शुरू किया गया था लेकिन रात तकरीबन 12 बजे बंटी ने दम तोड़ दिया,बंटी के आकस्मिक निधन से चचाई क्षेत्र सहित जिले को अपूर्णीय क्षति हुई है।
जीव-जंतुओं की रक्षा कर बनाई थी अलग पहचान
चचाई के युवा बंटी" ऊर्फ "मनोज महाडिक ने आसपास के क्षेत्र सहित अनूपपुर जिले में जीव जंतुओं की रक्षा कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। बंटी को क्षेत्र के लोग सजग "सर्प पहरी" व "गौ रक्षक" के नाते जानते थे, कहीं से भी किसी के भी घर में जहरीले जंतु सर्प घुसने की खबर मिलने पर वह अपने खर्चे से वहां पहुंचकर लोगों की जान बचाने का काम करते थे वही कहीं पर भी मुख पशु गाय बैल भैंस बकरी के अलावा वन्य जीव के चोटिल होने की खबर मिलने पर वह भागते हुए वहां पहुंचकर उनके उपचार में जुड़ जाता था और उसे स्वस्थ करने में अपना संपूर्ण साहस लगा देता था,बंटी ने आस-पास के क्षेत्र में अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों जहरीले सांपों को पड़कर स्वस्थ विचरण हेतु जंगलों में छोड़ते हुए दूसरों की जान बचाने कार्य किया इतना ही किसी भी व्यक्ति के यहां दुःखद खबर मिलने पर वहां पहुंचकर वह सेवा में जुड़ जाता रहा जिसके कारण उसके निधन की खबर सुनने वाला हर एक व्यक्ति स्तब्ध रह गया।
आज रविवार को होगा अंतिम संस्कार
मृतक युवा समाज सेवी बंटी उर्फ मनोज महाडिक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि चचाई बाबा कुटी के समीप सोन नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम में आज रविवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा,बंटी के आकस्मिक निधन पर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी चचाई निवासी जीतेन्द्र कमलेश सिंह चंदेल राज नारायण द्विवेदी मानेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत के सरपंच रामपाल सिंह लेहरु उप सरपंच रामजी सोनी जनपद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के अनूपपुर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी,संतोष पंसारे उर्फ मामा अखिलेश मिश्रा,रावेन्द्र शुक्ला,जीतू सिंह, मनोज मिश्रा,बुद्धसेन सिंह,प्रीतम सिंह परिहार जीवन लाल राजेश रजक,श्याम सुंदर सेन सहित समस्त चचाई कॉलोनी वासियों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिवार जनों को कष्ट सहन करने की शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की।