नहीं रहे मदन गोपाल गुप्ता , नगर में शोक की लहर  
                   मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज अचानक क्षेत्र में शोक की लहर से  सन्नाटा सा छा गया । मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को प्रातः लगभग सात बजे अपने निज निवास पर भरा पूरा परिवार के बीच उन्होंने अंतिम सांसे ली । नगर के सम्मानित व्यक्ति मदन गोपाल गुप्ता ( लल्लू गुप्ता ) अमरकंटक के एक जाने माने व्यक्ति थे । उनकी उम्र लगभग 80 वर्ष के आसपास थी । उन्होंने अपने पीछे चार पुत्र , तीन बेटियां , बहु , नाती  पोते छोड़ दुनिया से अलबिदा कह परलोक सिधार गए । परिवारजनों का कहना है कि शनिवार प्रातः नर्मदा तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा । उनके जीवन का अधिकतर समय नर्मदा उद्गम क्षेत्र अमरकंटक में व्यतीत हुआ । वे हमेशा खुशनुमा और सामाजिक व्यक्ति थे ।