बृजेश गौतम तक विरोध ठीक,पर रजनीश आप की अमर्यादित भाषा आप के पिता द्वारा दिये गये संस्कारों का वर्णन करती है 
अनूपपुर - राजनैतिक प्रतिद्वंदता अपनी जगह है पर जब राजनीति संस्कारो से गिर कर आखरी पायदान पर पहुंच जाए तो समझ लीजिए संस्कारो की हत्या होनी शुरू हो गई,आज एक फेसबुक में एक पोस्ट वायरल हुई जो केवल अक्षम्य ही नही संस्कारो की हत्या से कम नही है,खास तौर से पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रजेश गौतम को भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जिला संयोजक बनाया है और राजनीति में ब्रजेश गौतम अपने वक्तव्य और पार्टी के प्रति उनकी अपनी कार्यप्रणाली अपने आप मे उनको अलग बनाती रही है पर आज एक पोस्ट जो किसी रजनीश कोतमा नामक आईडी से फेसबुक पर पोस्ट की गई जो पूर्ण रूप से अमर्यादित ,हमने भी कई बार बृजेश गौतम के खिलाफ खबरें लिखी और जब भी हमे लगेगा कि आप सत्ता संगठन,और जिले के लिए संवेदनशील नही है लिखेंगे पर जिले के एक राजनैतिक व्यक्ति,संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष,सहित प्रदेश भर में राजनैतिक व्यक्ति के साथ साथ एक आम इंसान तो है ही और किसी भी व्यक्ति के लिए इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है,इस पूरे मामले में जिला प्रशासन और पुलिस को संज्ञान लेते हुए गंभीरता से जांच कराते हुए दोषियों पर कार्यवाही करनी चाहिए,पोस्ट में लिखा गया गौ तस्कर पूर्व जिला अध्यक्ष उसके आगे जो लिखा वो हम नही लिख सकते कौन क्या क्या नही करता पर राजनैतिक प्रतिद्वंदता का घटिया स्तर किस घटिया पन तक उतरता है ये रजनीश कुमार नामक पोस्ट ने साबित कर दिया किसी भी मामले में प्रतिद्वंदता कम से कम साफ सुथरी होनी चाहिये चाहे वो राजनीति हो या कोई अन्य पर यहां जो व्यक्तिगत जीवन पर इतनी ओछी टिप्पणी सभी परकाष्ठाओं को लांघते हुए लिखी गई ,चूंकि हम पत्रकार है और समय समय पर हर किसी के खिलाफ लिखते है और लिखते रहेंगे पर आप की इस लेखनी का उतना ही विरोध करते है चूंकि ये आप केवल एक राजनैतिक व्यक्ति नही अपितु जिले के एक व्यक्ति के बारे में लिख रहे है और वो जिले का नही कहीं का भी हो किसी के खिलाफ ये टिप्पणी निदनीय है,और आज अगर राजीनतिक पार्टियों ने इस पोस्ट के खिलाफ खड़े होना मुनासिब नही समझा तो कल सभी के साथ इसी तरह के अपशब्दों का स्तेमाल किया जायेगा, बहरहाल आप को चुनौती है आर के एक्सपोज़ की रजनीश कुमार एक बार आप का पता चल जाये तो हम तुम्हारी कुकर्म कथा का जरूर वर्णन करेंगे