दुनिया महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांतों को अपना आदर्श मानती है - विक्रमा सिंह

अनूपपुर ।  दुनिया महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांतों  को अपना आदर्श मानती है । उक्ताश्य का उदगार मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह ने गांधी के पुण्यतिथि पर अपने इंटक जनों को प्रेरित करते हुआ कहा । जानकारी के मुताबिक बिजुरी इंटक कार्यालय में इंटक के नगर महामंत्री तेजभान सिंह के अवहावन पर  30 जनवार को महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन इंटक के नगर उपाध्यक्ष राजनारायण प्रसाद के अध्यक्षता में किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथ्यि प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह व विशिष्ठ अतिथ्यि कोतमा जनपद इंटक के महामंत्री अशोक तिवारी के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के अध्यक्षता करते राजनारायण प्रसाद ने कहा कि विषम परिस्थितियों में संघर्ष करना गांधी जी की जीवनी हमें शिक्षा प्रदान करती है । श्रद्धांजलि सभा में उमाशंकर यादव , सोनू सिंह, मनोज चन्द्रा,रंजीत सिंह, राकेश कुमार,प्रेमलाल ,गंगाराम नामदेव, योगेन्द्र केवट, रमेश कुमार, महेश कुमार , बलिराम प्रसाद, आदि उपस्थिति रहे । कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री पंकज खरे ने किया ।