जैतहरी नगर में मनाया गया स्वक्षता सेवा कार्यक्रम बंजारी तालाब में किया गया श्रमदान 
जैतहरी - स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बाजार से लेकर जैतहरी स्थित बंजारी तालाब में आयोजित स्वच्छता श्रमदान गतिविधि में हुए जनप्रतिनिधि शामिल , नगर परिषद अध्यक्ष अनिल उमंग गुप्ता ,उपाध्यक्ष रवी राठौर सीएमओ भूपेंद्र सिंह एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अनिल गुप्ता और सभी पार्षद सहित परिषद के कर्मचारी सहित नगर के लोगो ने किया स्वछता श्रमदान, 
 स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जैतहरी के नगर परिषद से लेकर बाजार होते हुए बंजारी तालाब में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जहाँ सभी ने इस अभियान मे बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई वही नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा तालाब मे घुस कर सफाई किये वही अनिल गुप्ता द्वारा अन्य तालाबों के बेहतर रख रखाव और साफ सफाई की भी शपथ दिलाई कई ऐसे तालाब है जिनमे घाट नहीं है उनमे भी घाट और सीढ़ी जल्द बनाने की बात कही गई अब देखना होगा कि स्वक्षता श्रमदान कहीं एक दिन महज फ़ोटो सेशन न बन कर रह जाये,चूंकि विगत एक साल में परिषद ने ऐसा कोई विशेष कार्य नही किया जिसको उपलब्धी माना जा सके और नगर की जनता की उम्मीदों पर नई परिषद खरी उतरती दिखाई भी नही दी जो मतदाताओं को ठगा सा महसूस कराती है