श्रमदान कर ग्राम गोडारू के लोगों ने किया साफ-सफाई का कार्य

अनूपपुर / स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लोगों द्वारा श्रमदान कार्यक्रम  जिले में आयोजित किये जा रहे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय लोग मिलकर अपने आसपास के इलाकों की सफाई के कार्य कर रहें है। बच्चों, युवाओं और बुजुर्ग मिलकर कूड़े-कचरे को एकत्रित किया, पेड़-पौधे लगाए और सार्वजनिक स्थलों को साफ किया। इस श्रमदान के दौरान लोगों ने न केवल साफ सफाई की बल्कि एकजुटता का भी संदेश दिया। 
     इसी कड़ी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत गोड़ारू  में स्थानीय लोगों द्वारा साफ-सफाई का कार्य एवं स्वच्छता शपथ भी ली गई जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में भी उत्साह एवं उमंग के साथ लोगों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया तथा स्वच्छता के प्रति  लोगों को जागरूक भी किया।