श्रमिक यूनियन के महामंत्री मनोज बेहरा के नेतृत्व में रेलवे महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर रखी मांगे

श्रमिक यूनियन के महामंत्री मनोज बेहरा के नेतृत्व में रेलवे महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर रखी मांगे
अनूपपुर। श्रमिक यूनियन शाखा अनूपपुर के अध्यक्ष नसीर राजा नेकलेस विज्ञप्ति की जारी कर बताया कि आज बिलासपुर मे नववर्ष एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जोनल मुख्यालय एवं मंडल मुख्यालय के अधिकारियों से जिनमें प्रमुख रूप से आलोक कुमार(महाप्रबंधक), राजेंद्र अग्रवाल(प्रधान मुख्य कार्मिक), अधिकारी), टी.शिवकुमार (प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक), प्रवीण पांडे(मंडल रेल प्रबंधक), डॉक्टर पी.सी.त्रिपाठी (वरिष्ठ मंडल परिचालक प्रबंधक), हिमांशु जैन (वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता), विकास कश्यप (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक), तन्मय सचिव (महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी), डॉक्टर अंशुमान मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर सौजन्य मुलाकात कर रेल कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया गया।मनोज बेहरा के नेतृत्व में राजेश डोंगरे,जी. एस.पूरी, सी.नवीन कुमार, टी.एस.पिल्लई, संजय सिन्हा, एस.एम.जयप्रकाश, के.अमर कुमार, बी.सील, एस.बंदोपदया और दिनेश कुमार ने अधिकारियों से मुलाकात के दौरान रेलवे मकान,सड़कों की मरम्मत, पीने का स्वच्छ पानी, शहडोल रेलवे इंस्टिट्यूट के जीर्णोद्धार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदोन्नति में विलंब एवं ट्रैक मेंटेनरों को अनावश्यक रूप से स्थानांतरण कर परेशान किए जाने संबंधित जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई एवं शहडोल से नागपुर चलने वाली ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन वाया बालाघाट गोंदिया होकर नागपुर चलाये जाने और 04 दिन छिंदवाड़ा होकर चलाए जाने की मांग की है।