श्रमिक संगठन ने सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए सीएमपीएफ में हो रही धांधली पर रोक लगाने की मांग
अनूपपुर। भारतीय खदान मजदूर संघ हरदेव क्षेत्र के द्वारा शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह को कोयला खान भविष्य निधि संगठन में हो रही धांधली पर पूरी तरह से रोक लगाकर कॉल कर्मियों के पीएफ एवं पेंशन फंड को बढ़ाने की मांग की है। सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए बताया गया कि कोयला कर्मियों की मेहनत की कमाई 1.5 लाख करोड रुपए का भविष्य निधि और पेंशन फंड धनबाद स्थित कम पीएफ संगठन के द्वारा प्रबंध किया जाता है आयुक्त इसका मुखिया होता है तथा न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष भारत सरकार कोयला मंत्रालय के सचिव हैं। वर्ष 2015 से 18 के दौरान दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 1390.25 करोड रुपए का निवेश इसमें किया गया था। फंड मैनेजर रन संगठन को रेटिंग के गिरावट के बारे में सूचित किया था लेकिन सी एम पी एफ ओ के संबंधित अधिकारियों ने गैर परिवर्तनीय डिबेंचर के शीघ्र मोचन के लिए समय पर पर्याप्त कदम नहीं उठाये, जिसके परिणाम स्वरूप 727.67 करोड रुपए का नुकसान संगठन को हुआ। सी ए जी ने भी वार्षिक रिपोर्ट में गंभीर आपत्तियां की है इसी तरह वर्ष 2011-14 के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज में 102.43 करोड रुपए और रिलायंस कैपिटल में 150 करोड रुपए का निवेश किया गया था। यह राशि वापस लेने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं जिससे संगठन को नुकसान होने की संभावना संगठन के द्वारा जताई गई है।
सीबीआई जांच कराए जाने के साथ ही लाई जाए पारदर्शिता
संगठन के द्वारा सांसद हिमाद्री सिंह को सौंप गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उपरोक्त घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए तथा दोषियों को दंडित किया जाए साथ ही राशि की वसूली भी की जाए। वित्तीय पृष्ठभूमि वाले अनुभवी व्यक्ति को आयुक्त नियुक्त किया जाए। संगठन के कामकाज में पारदर्शिता लाई जाए। पूरे प्रणाली को डिजिटल बनाया जाए साथ ही निजी संस्थानों में निवेश न करें जब तक की भारत सरकार इसकी गारंटी ना दे और भविष्य निधि आयुक्त कोयला सचिव को इसके लिए जवाबदार बनाया जाए।