अमरकंटक हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक रामलखन दर्का की हुई अचानक मृत्यु ।।परिवार पर टूटा पहाड़ , नगर में शोक की लहर ।।@श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक रामलखन दर्का की हुई अचानक मृत्यु ।।परिवार पर टूटा पहाड़ , नगर में शोक की लहर ।।@श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यरत सहायक शिक्षक राम लखन दरका उम्र 61 की अचानक अटैक से हुई मृत्यु।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्कूल में कंप्यूटर आपरेटर का कार्य भी करते थे , वो शाम 5 बजे तक स्कूल ड्यूटी पश्चात घर पर 7.30 तक कंप्यूटर में काम करते रहे । वो स्कूल के बत्तीस संकुल का कार्य किया करते थे । घर पर रात्रि भोजन पश्चात उन्हे उल्टियां होने लगी तब उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और उपचार प्रारंभ होने के पूर्व ही हार्ट अटैक आया और रात्रि 9.30 बजे शरीर ठंठा पड़ गया । इसके बाद परिवार के लोग उन्हे घर ले आए ।आज मंगलवार को उन्हे नर्मदा तट चकतीर्थ में उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया ।
स्कूल प्राचार्या अनुजा मिश्रा ने बताया की राम लखन दरका 31 दिसंबर 2024 में रिटायर्ड होने वाले थे , उन्होंने 1987 में सहायक शिक्षक के पद पर ज्वाइन किये थे । साथी शिक्षको ने बताया की उनके परिवार में पहली स्वर्गीय पत्नी से दो बेटियां और एक बेटा तथा दूसरी पत्नी से एक बेटा जो उसी स्कूल में विद्याध्यन कर रहा है । परिवार में अचानक आए इस घटना से सभी स्तब्ध है और सभी का रो रो के बुरा हाल है । उनके परिवार में आए इस विपत्ति समय में परमात्मा उन्हे सहन शक्ति प्रदान करे । इस घटना से अमरकंटक क्षेत्र तथा संकुल के सभी विद्यालयो में शोक की लहर है ।