श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ  कथावाचक रामानुजाचार्य पं.जयकान्त शास्त्री के मुखाग्र बिंदु से प्रारंभ
अनूपपुर । स्वर्गीय बालमुकुंद शुक्ला की पुण्यतिथि पर संकल्प कॉलेज के बगल में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पीछे श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 14 फरवरी 2024 को कलश शोभा यात्रा,पंचाग पूजन,वेदी रचना,आचार्य वरण के साथ ही दोपहर 3 बजे से कथा के साथ प्रारंभ हो गया।  कथावाचक रामानुजाचार्य पं.जयकान्त शास्त्री के मुखाग्र बिंदु से उपस्थित लोगों ने रसास्वादन किया। मुख्य यजमान उषा शुक्ला है।
कार्यक्रम के आयोजक प्रभात एवं प्रवीण शुक्ल ने नगर वासियों से श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित कार्यक्रम में पहुंचने के साथ ही कथामृत का रसपान कर पुण्य के सहभागी बनने की अपील की है।  उन्होंने बताया कि संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ 14 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया है।जिसमें पूजन कार्यक्रम प्रातः 8 से 11 बजे तक प्रतिदिन एवं दोपहर 3 से 7 बजे तक प्रतिदिन कथा का आयोजन किया जाएगा।  कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है 15 फरवरी 2024 ध्रुव चरित्र अजामिलोपाख्यान एवं प्रह्लाद चरित्र,16 फरवरी वर्णाश्रम,गजेंद्र मोक्ष,समुद्र मंथन वामन चरित्र,17 फरवरी रामजन्म चरित्र,कृष्ण जन्मोत्सव (नंदोत्सव),18 फरवरी श्रीकृष्ण लीला,रासलीला,श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह,19 फरवरी नृग चरित्र,दुर्योधन मनभागा,सुदामा चरित्र 20 फरवरी परीक्षित मोक्ष,गौ तर्पण,हवन एवं 21 फरवरी 2024 को भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसमें सभी से प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई है।