स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा मृत्युंजय आश्रम में प्रारंभ,,सदगुरुदेव भगवान का भंडारा प्रसाद सोमवार मई  12 को ,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में मई 05 से 12 /2025 तक श्रीमद् भागवत कथा परम पूज्य सतगुरुदेव श्रीमत परिब्राजकाचार्य सच्चिदानंदरूप अनंत श्री विभूषित श्रोत्रिय ब्रम्हनिष्ठ परमहंस श्री स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज की पुण्य स्मृति में दैवी सम्पद मंडल के  परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर पूज्य श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती की महाराज के पावन सानिध्य में मां भगवती नर्मदा जी की पावन उद्गम स्थली अमरकंटक में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है  । इस कथा का रसपान करवा रहे मैनपुरी (उ प्र) से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री अतुलकृष्ण द्विवेदी जी के श्रीमुख से रोजाना दोपहर 03 बजे से सायं 06 बजे तक आप सभी कथा का रसपान श्रवण कर सकते हैं । इस कथा के मुख्य यजमान श्रीमती कल्पना दुबे पति राजीव दुबे मोहम्मदाबाद (उ प्र) से आकर प्रदेश की जीवन रेखा कहलाने वाली पतित पावनी मां नर्मदा जी की गोद पर बैठ , संतो की कृपा और सानिध्य में  साप्ताहिकी कथा , ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । 
इस कथा में स्वतः महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज कथा बीच बैठ रसपान कर रहे हैं साथ ही अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष एवं शांति कुटी आश्रम के श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज के अलावा अनेक संत और भक्तों ने पधार कर कथा का अमृतपान कर रहे है । पंडित योगेश दुबे ने बताया कि सोमवार 12 मई को सदगुरुदेव भगवान का भंडारा प्रसाद वितरण मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक में दोपहर बारह बजे प्रारंभ होगा । अतः इस पावन शुभ अवसर पर आप सभी समय पर पधार कर प्रसाद ग्रहण करें ।