पीआरटी महाविद्यालय द्वारा धूम धाम से निकाली गई भगवान श्री राम की शोभा यात्रा’
’22 जनवरी को नगर के हर ग्राम मोहल्ले में स्थित मंदिरों पर पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे-रामलाल रौतेल

अनुपपुर। नगर में संचालित पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में होने जा रही श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त भव्य शोभा यात्रा आज शनिवार को धूमधाम के साथ निकाली गई। भगवान श्री राम की शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर से शंकर मंदिर चैक फिर पुनः वापस महाविद्यालय आकर सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान भगवान प्रभु राम के नारों गूंज उठा पूरा नगर और राममय वातावरण हो गया। शोभा यात्रा का जगह-जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जन मानस को तिलक लगाकर 22/01/2024 को हर घर में कम कम 21 दिए जलाने का भी आग्रह किया। शोभा- यात्रा में सभी छात्र- छात्राएं भगवा वस्त्र पहनकर चल रहे थे और सम्पूर्ण पथ को राम मय कर रहे थे।  शोभा यात्रा में विद्यार्थियों के साथ नगर के कुछ गणमान्य नागरिक और  कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राम लाल रौतेल भी शामिल थे।  रौतेल जी ने  बताया कि श्री रामलला के  प्राण प्रतिष्ठा  पूरे भारत वर्ष  में 22 जनवरी 2024  को नगर के हर ग्राम ,मोहल्ले में स्थित मंदिरों पर पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।  इस अवसर पर राम भक्त बड़े पर्दे (स्क्रीन) लगाकर अयोध्या में चल रहे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखकर  अनुपम दृश्य को देख पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सांय के समय सभी राम भक्त अपनी-अपने घरों में दीप मालिका सजाएंगे ताकि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपोत्सव का माहौल पूरे भारतवर्ष में हो, जो एक अनूठे पहचान के रूप में दिखाई देना चाहिए। इस अवसर पर पीआरटी महाविद्यालय के चेयरमैन उमेश कुमार तिवारी, प्राचार्य शिवेंद्र कुमार तिवारी प्रबंध विजय कुमार तिवारी, जीवेंद्र कुमार तिवारी एवं स्टाफ रामविजय शाही, अशोक मिश्रा, रवी त्रिपाठी, सुश्री दोहित सोनवानी, सुश्री संगीत टाडिया, सुश्री कमला सिंह, सुश्री तुलसी पटेल, श्रीमती अंजना साहू, श्रीमती आकांक्षा सौरभ गुप्ता उपस्थित थे, इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में महाविद्यालय के विद्यार्थियों सने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
राम जानकी मंदिर में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने की सफाई

 


मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल के नेतृत्व में उनकी टीम सुबह-सुबह राम जानकी मंदिर पहुंचकर पूरे मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की। ज्ञातव्य हो कि 22 तारीख को रामलला अयोध्या में विराजमान होंगे उसी उपलक्ष में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के साथ ही विधायक प्रतिनिधि नगरपालिका अनूपपुर शैलेंद्र सिंह, वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद गणेश रौतेल, विजय अग्रवाल, हिमांशु बियानी, नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, विकास पांडे एवं अन्य कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम जी विराजमान होंगे। इस अवसर पर पूरे भारत के हर प्रदेशों में मंदिरों में उत्सव सा वातावरण होगा। भजन कीर्तन मंडली अपने अपर्न मंदिरों में भजन, कीर्तन करेंगे। स्वच्छता की विशेष पहल करते हुए सभी मंदिरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा रहा है। इसमें सभी लोग मिलकर सहयोग कर रहे हैं। इसी तारतम्य में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने नगर की प्रमुख राम जानकी मंदिर पर सुबह से पहुंचकर अपने साथियों के साथ स्वच्छता अभियान को प्रारंभ कराया। एवं मंदिर को पूरी तरह से चमकाने का कार्य किया गया। लाइटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। निश्चित ही जिस तरह अयोध्या में राम जी के विराजमान होने का उत्साह है। उसी तरह हर जगह राम जी की पूजा अर्चना बड़े उत्सव के साथ मनाने की तैयारी चल रही है।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिले मे कलश यात्रा, प्रभात फेरी, स्वच्छता तथा मंदिरों की विशेष सजावट आदि के हो रहे आयोजन


अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिले भर में श्री राम भक्तों द्वारा राम रूपी प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा जगह-जगह निकली जा रही है प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा में महिला तथा बच्चों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन शामिल हो रहे हैं जगह-जगह साफ सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, नागरिक  शामिल हो रहे है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न अंचलो में भजन, कीर्तन, पूजा पाठ के आयोजन करने के साथ ही देवस्थानों को सुसज्जित करने के साथ ही रोशनी की जा रही है मंदिरो की सफाई, प्रातः काल कीर्तन यात्रा तथा विविध आयोजनों से संपूर्ण जिला भक्ति और आस्था मे डूबा नजर आ रहा है।पवित्र नगरी अमरकंटक के मां नर्मदा उद्गम मंदिर को सुसज्जित किया गया है व विशेष रोशनी की व्यवस्था की गई बिजुरी हनुमान मंदिर सहित कोतमा व जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है।
जिले भर में आयोजित की गई कलश यात्रा, मंदिरों में हो रहे धार्मिक आयोजन
अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिले में उमंग और उत्साह का वातावरण


अनूपपुर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत जनजागरण के लिए कलश यात्रा, प्रभात फेरी, भजन संध्या, सुंदर काण्ड का पाठ,रामायण पाठ, आरती, दीप प्रज्ज्वलन, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग आदि का आयेजन किया जा रहा है इसी क्रम में ग्राम पौड़ी में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल अगुवाई मे शोभायात्रा का आयोजन किया गया उनके द्वारा बिजुरी व कोतमा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से आयोजित आरती कार्यक्रम में सहभागिता भी की गई जैतहरी में नगरपालिका अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता के द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा में सहभागिता निभाई गई इस दौरान विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमेश कुमार पाण्डेय भी सहभागी रहे । में सामाजिक कार्यकर्ता लवकुश शुक्ला, कोतमा में सामाजिक कार्यकर्ता विजय शुक्ला, रामपाल पाण्डेय, आशु सोनी आदि ने भी सहभागिता की आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उमंग और उत्साह के साथ शामिल हुए।
अयोध्या में राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में जिला हुआ राममय
विभिन्न मंदिर व देवालय सज-धजकर  तैयार


टीवी एवं एलईडी के माध्यम से होगा अयोध्या के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 


राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही श्री राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी जैसे-जैसे निकट आ रही है, वैसे-वैसे शहर भी राममय हो रहा है। शहर के विभिन्न मंदिरों व देवालयों को सजाया जा रहा है। साथ ही जिलावासी भी श्रद्धाभाव के साथ इसमें सहभागी हैं। जिले भर में 22 जनवरी को दीपोत्सव की तैयारियां भी जोरों पर है। जिले के मुख्य मंदिरों में 22 जनवरी को टीव्ही एवं एलइडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण किया जायेगा। जिले के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समिति के माध्यम से स्वच्छता, रोशनी, दीप प्रज्ज्वलन जैसे कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी तरह श्रीरामचरित पर आधारित लीलाओं का मंचन व पाठ किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण अंचल में भी श्रीराम कथा सप्ताह के तहत गायन, कथा वाचन, राम रक्षा स्त्रोत, रामचरितमानस पाठ आदि का आयोजन हो रहा है।