22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित

22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
अनूपपुर / अयोध्या उत्तरप्रदेश में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर में स्वरुप की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बड़े कार्यक्रम समारोहों का आयोजन, जुलूस, प्रभातफेरी निकलना संभावित है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आशीष वशिष्ठ द्वारा 22 जनवरी को सम्पूर्ण दिवस के लिए अनूपपुर जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों एफ.एल.-3 एवं देशी मद्यभाण्डागार को बन्द रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस में मदिरा का क्रय एवं विक्रय पूर्ण रूप से निषेधित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आशीष वशिष्ठ ने शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय आदि न हो इसके साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से मदिरा की तस्करी न हो इस हेतु समुचित ध्यान देते हुए विशेष चौकसी एवं निगरानी रखना सुनिश्चित करें।