श्री नर्मदे हर सेवा न्यास की बैठक सम्पन्न- रामलाल रौतेल अध्यक्ष चुने गए

श्री नर्मदे हर सेवा न्यास की बैठक सम्पन्न- रामलाल रौतेल अध्यक्ष चुने गए
अनूपपुर / विगत दिनों पवित्र नगरी सुरेश जी सोनी (पूर्व सहसरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की गरिमामयी उपस्थिति में नर्मदे हर सेवा न्यास की बैठक का आयोजन न्यास के बराती अमरकंटक में स्तिथ न्यास के मुख्यालय में न्यास के अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह,सचिव श्री रामलाल रौतेल की उपस्थिति में किया गया।बैठक में न्यास के द्वारा पूर्व में संचालित गतिविधियों स्वास्थ्य शिविर, नर्मदा जयंती कार्यक्रम,15 नवंबर बिरसा मुंडा जी की जयंती केअवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम, पत्रकार सम्मान समारोह, पर्यावरण दिवस कार्यक्रम को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया साथ ही न्यास का पुनर्गठन कर सर्वसम्मति से श्री रामलाल रौतेल जी को न्यास का नवीन अध्यक्ष चुना गया व श्री शिव चौधरी को न्यास का सचिव नियुक्त किया गया व श्री उमेश कुमार पाण्डेय को नवीन सदस्य के रूप में ट्रस्टी नियुक्त किया गया।