श्री प्रेम भूषण जी महराज के श्रीमुख से राम कथा का आयोजन 18 दिसंबर को विशाल कलश यात्रा में शामिल होने समिति ने जन मानस को किया आव्हान

श्री प्रेम भूषण जी महराज के श्रीमुख से राम कथा का आयोजन 18 दिसंबर को विशाल कलश यात्रा में शामिल होने समिति ने जन मानस को किया आव्हान ।
19 नवंबर से अनूपपुर में श्री राम कथा को लेकर जिले भर में देखेगा उत्साह।
अनूपपुर / मां नर्मदांचल क्षेत्र जिला मुख्यालय अनूपपुर में श्री प्रेमभूषण दास जी महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा है इस कार्यक्रम को लेकर जिले भर में व्यापक तैयारियां की जा रही है एवं हजारों की तादात में श्रद्धालु तन मन धन से कार्य करने में जुट गए हैं। जानकारी मिली है कि श्रीराम सेवा समिति अनूपपुर के द्वारा अथक प्रयासों से कथा वाचक प्रेम भूषण जी महाराज जी के मुखारविंद से आगामी नवंबर माह में दिनांक 19 नवंबर से 27 नवंबर तक श्री राम कथा का आयोजन अनूपपुर नगर में अमरकंटक रोड जेल बिल्डिंग से पहले चंदास नदी के पास होना तय हुआ है। बता दें कि कथा वाचक श्री प्रेम भूसन महाराज जी की यह कथा विंध्य की सबसे भव्य राम कथा होने वाली है। जिसकी तैयारी नगर के नवयुवकों द्वारा जोर शोर के साथ कि जा रही है। आगामी नवंबर में विशाल भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा जिसमें सभी नागरिकों आमजनमानस की महत्त्वपूर्ण सहभागिता देखी जा रही है साथ ही अनूपपुर नगर के साथ-साथ जिले भर के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह में डूबे है।
यह है कार्यक्रम
नौ दिवसीय आयोजन के दैनिक कथा प्रसंग :
18दिसंबर दिन सोमवार विशाल कलश यात्रा ।
श्रीराम कथा महिमा मंगलवार, 19/11/2024
शिव पार्वती विवाह महोत्सव बुधवार, 20/11/2024
भगवान के अवतार के कारण / प्रकाट्य महोत्सव गुरुवार, 21/11/2024
बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार शुक्रवार, 22/11/2024
धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव शनिवार, 23/11/2024
वन प्रदेश की मंगल यात्रा/केवट प्रेम
रविवार, 24/11/2024
भगवान के 14 निवास स्थान / भरतजी का प्रेम सोमवार, 25/11/2024
मंगलवार, 26/11/2024
बुधवार, 27/11/2024
व्यवस्था करनेवाला
श्री राम सेवा समिति, अनूपपुर