पुरुष नसबंदी पखवाड़ा हेतु बैठक का किया गया आयोजन

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा हेतु बैठक का किया गया आयोजन
अनूपपुर। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी बी ई ई, सभी बीसीएम एवं डीसीएम उपस्थिति रहे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए पुरुष नसवंदी के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया। सभी आशा कार्यकर्ताओं को पुरुष नसबंदी हेतु मोबिलाइजेशन करने एवं पांच-पांच नसबंदी हेतु पुरुषों को मोबिलाइजेशन करके नसबंदी के लिए प्रेरित करने के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़े की मुख्य थीम ‘‘स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ विषय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 21 से 27 नवम्बर तक मोबलाईजेशन व सामाजिक जागरूकता गतिविधियां तथा 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा प्रदायगी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि एनएसव्ही पुरुष नसबंदी बिना चीरा, बिना टांका, बिना पीड़ा के होती है। उन्होंने बताया कि एनएसव्ही अपनाना विष्वसनीय, आसान एवं स्थाई तरीका है। नसबंदी में 5 मिनट लगते हैं और लाभार्थी एक घण्टे में घर जा सकता है। नसबंदी के बाद सामान्य दैनिक कार्य किए जा सकते हैं तथा इस हेतु 2 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति राशि प्रोत्साहन स्वरूप देय है। एनएसव्ही पुरुष नसबंदी सुविधा जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ में उपलब्ध है।