संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचित व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुचना हुआ आसान -- सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह

ग्राम सल्हरो / रौशरखार विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुईं सांसद   

अनूपपुर / आयुष्मान कार्ड आम जनता के लिए गारंटी कार्ड है। प्रधानमंत्री ने 5 लाख रुपए का गारंटी कार्ड प्रदान किया है। यह कार्ड फ्री में इलाज की गारंटी प्रदान करता है। एक समय था जब गंभीर बीमारियों के लिए इलाज करना बहुत मुश्किल हुआ करता था। कई लोगों को बड़ी-बड़ी बीमारियों के कारण जान तक गवानी पड़ती थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बात की चिंता कर आयुष्मान कार्ड योजना बनाई। जो गरीब परिवारों के लिए सहारा बनी। किसी गरीब व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाना किसी पुण्य से कम नहीं है। उक्ताषय के विचार शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत सल्हरो/ रौशरखार के कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश सिंह मरावी, अंत्योदय समिति के अध्यक्ष  नवल नायक,  प्रमोद सिंह  प्रवीण सिंह  नेम सिंह, हेमंत सिंह जनपद के सीईओ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। जिसमें हम सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। यह भाव सबके अंदर उत्पन्न होना चाहिए। और यह हम सभी की जिम्मेदारी भी हैं। भारत को विश्‍व में नंबर वन स्थान पर लाने की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर गरीब के घर में गैस के चूल्हे पर रोटियां बन रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे हितग्राही जिनको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है या किसी कारण आवेदन जमा नहीं कर पाए वे संकल्प यात्रा के माध्यम से आवेदन दे सकते है तथा शासन की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।  
 कार्यक्रम में सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने सभी लोगों से 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर हितग्रहियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभों का वितरण भी किया।