संगीत को समर्पित जिले के समाजसेवियों द्वारा एक शाम रफी के नाम आज इंदिरा तिराहे पर हो रहा भव्य आयोजन
 अनूपपुर - अनूपपुर जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहा में आज सुर सम्राट मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि पर संगीतकार मेजर सिंह,वार्ड नंबर 9 के पार्षद अनिल गुप्ता,एडवोकेट संजीव द्विवेदी, अजय सोनी न्यू लालदास ज्वेलर्स,पंकज टेडर्स,जयंत राव,शीलू त्रीपाठी,संजीव शुक्ला इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है जहां पार्श्व गायक संगीत की दुनिया के अनमोल रत्न साहब मोहम्मद रफी के पुण्यतिथि पर संगीत रूपी श्रद्धांजलि समर्पित करेंगे ,मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहे पर आज शाम 7 बजे से एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है आयोजकों ने सभी संगीत प्रेमियों से इस यादगार लम्हे में शरीक होने का आग्रह किया है,और संगीत के इस महान कलाकार को श्रद्धासुमन अर्पित वो भी संगीत के माध्यम से हो इससे बेहतर क्या हो सकता है,अतः आप सभी शाम 7 बजे इंदिरा तिराहा पहुंच कर इस कार्यक्रम के सहभागी बने
 इसमें आज शाम को महान गायक मोहम्मद रफी के सुपरहिट गीतों से सजी 'एक शाम रफी के नाम' के आयोजन की जानकारी है जहां पर संगीत के माध्यम से रफी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी