जमुना कोतमा क्षेत्र में एटक की बैठक में गुटबाज़ी समाप्त ,हम सब एक हैं का लगा नारा
ठेका मज़दूरों के लिये संघर्ष का एलान
कोतमा- बिगत दिनों जमुना-कोतमा क्षेत्र के एटक युनियन मे कार्यकर्ताओं में काफ़ी मतभेद हो गए थे आठ जनवरी को एटक के केंद्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह एवं केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा तथा कामरेड राजेश कुमार शर्मा क्षेत्रीय सचिव की गरीनामयी उपस्थिति में क्षेत्रीय समीति की बैठक कामरेड राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई सर्वप्रथम क्षेत्रीय सचिव कॉमरेड लालमन सिंह ने नेताओं का नव वर्ष में स्वागत किया और संगठन के संबंध में संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत किया केंद्रीय महामंत्री रामलाल हरिद्वार सिंह ने सबकी बातें सुनने के बाद संगठन के सम्बन्ध में विस्तार से दिशा निर्देश दिया उन्होंने कहा एकतबद्घ होकरके संघर्ष करें तभी हम आगे बढ़ेंगे अनुशासन संगठन की जान  है किसी भी ब्यक्ति को अनुशासनहीनता करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी ठेका मज़दूरों की लड़ाई प्राथमिकता के आधार पर लड़नी है जिस प्रकार से विश्रामपुर क्षेत्र के एटक के साथियों ने ठेकेदार से लड़ाई कर न केवल एच पी सी वेज़ का भुगतान कराया बल्कि पिछले दिनों का 6  लाख रुपया एरियर्स का भुगतान कराया वैसे ही सभी क्षेत्रों मे सफलता हासिल करनी है उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने तालियों के घर के बाहर से आए केंद्रीय महामंत्री के दिशा निर्देश को स्वीकार किया अपने उद्बोधन में केंद्रीय अदर्स काम राजीव शर्मा ने विश्रामपुर क्षेत्र में 20 दिसंबर को हुए सम्मेलन का ज़िक्र करते हुए कहा कि कोयला मज़दूरों ने चंदा इकट्ठा कर क्षेत्रीय सम्मेलन कराया है  एक मिसाल है 1000 लोगों की विशाल वाहन रैली पाँच सौ से ज़्यादा कार्यकर्ता लाल टी शर्ट पहने हुए थे बिलाल हाल चारो तरफ़ दिवारों पर संघर्षों एवं आंदोलनों के तस्वीर लगे हुए थे जो सम्मेलन में विशेष आकर्षण के केंद्र थे सम्मेलन के उसी जोश की वजह से विश्रामपुर क्षेत्रों में न ठेका मज़दूरों की लड़ाई जीती है कि यह एक नज़ीर है जमुना कोतमा क्षेत्र के लोग भी संगठित रहेंगे तो लड़ाई जीती कामरेड राजेश शर्मा ने संगठन को मज़बूत करने का दिशा निर्देश दिया सर्व सम्मति चर्चा उपरांत हम सब एक हैं के नारे के साथ उपस्थित 70 कार्यकर्ताओ ने एक होकर संगठन को आगे बढाने का संकल्प लिये कार्यकर्ताओ ने कहा कि जमुना कोतमा क्षेत्र में भी  सम्मेलन के लिये चंदा इकट्ठा किया यूनियन के फंड से सम्मेलन नहीं होगा यही से ज़मुना कोतमा क्षेत्र में यूनियन के एकता का संदेश सभी क्षेत्रों में गूंजेंगी बैठक के अन्त में कामरेड राजकुमार शर्मा ने बेहतर मीटिंग के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की