संजय गांधी ताप विधुत केंद्र पाली में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया जा रहा पौधा रोपण
सम्पूर्ण भारत वर्ष में सरकार के द्वारा पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने हेतु हर शहर हर गांव हर विभाग में एक पेड़ माँ के नाम युद्ध स्तर पर पौधा रोपण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी एम पी पी जी सी एल कंपनी को पन्द्रह हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया जिसके तहत बरीसिंघपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत ग्रह को एक हज़ार पौधा रोपण का निर्देश प्रदेश सरकार के द्वारा दिये गए है सरकार के निर्देश के पालनार्थ संजय गांधी ताप विधुत ग्रह के मुख्य अभियंता शशिकांत मालवीया जी के द्वारा अपने अधीनस्थ सभी यूनिट के अधिकारी एम कर्मचारियों के साथ संजय गांधी ताप विधुत केंद्र शहित आवसीय कालोनी एम पी ई बी में पौधा रोपण किया गया।श्री मालवीया ने बताया की सरकार के निर्देश का पालन करते हुए पिछले दो दिनों से हम लगातार पौधारोपण कर रहे है और हमे जो लक्ष्य पौधा रोपित करने को मिला है उसे हम 14 अगस्त तक लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।पौधा रोपण के दौरान मातृ शक्तियों ने भी बढ़ चढ़कर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण  किया।