संजीवनी मानव कल्याण सेवा संस्थान ने सोमवार को लामा/ पपरेंदा / खपटिहा कला गांव के प्राथमिक विद्यालय में छोटे छोटे बच्चो को  किताबे पेंसिल वितरण किया-रिपोर्ट@ अजय यादव बांदा
बांदा- आपको बता दें कि  मामला  प्राथमिक विद्यालय  ग्राम पंचायत लामा / पपरेंदा व खपटिहा कला गांव का है जहां पर सोमवार को  संजीवनी मानव कल्याण सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को किताबे पेंसिल वितरण किया ,किताबे पेंसिल पाकर गरीब बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे,सभी बच्चों  ने संजीवनी मानव कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों को बहुत बहुत धन्यवाद आशीर्वाद स्नेह दिया, संजीवनी मानव कल्याण सेवा संस्थान के संस्थापक आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि एक अच्छा जीवन यापन के लिए बच्चों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है । इस कार्यक्रम में तबस्सुम सहित उनकी टीम व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे हैं।